
Uttarakhand नया मुख्यमंत्री मिलने के बाद सोशल मीडिया पर चुलबुले मैसेज, हंस-हंस कर पेट में दर्द हो जाएगा
उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन हो गया है, बीजेपी ने अब यहां त्रिवेंद्र सिंह रावत की जगह तीरथ सिंह रावत को उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनाया है। इस नेतृत्व परिवर्तन को लेकर राज्य के लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
अधिकतर लोगों ने राज्य में नेतृत्व परिवर्तन पर खुशी जताई है, कई लोग मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई भी दे रहे हैं, इस सबके बीच राज्य में सोशल मीडिया में ऐसे पोस्ट या मैसेज भी चल रहे हैं जो आपको गुदगुदाए बिना नहीं छोड़ेंगे।
राज्य में बीजेपी से पहले कांग्रेस के मुख्यमंत्री हरीश रावत थे, उसके बाद बीजेपी के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बने और अब तीरथ सिंह रावत, इसको लेकर भी लोग गुदगुदाने वाले पोस्ट और मैसेज कर रहे हैं।



अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)