
Uttarakhand हो गया नये मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान, तीरथ सिंह रावत लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ
उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री गढ़वाल से सांसद तीरथ सिंह रावत होंगे, देहरादून में हुई बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक में इस बात का सर्वसम्मति से फैसला ले लिया गया है। हालांकि अभी तक मुख्यमंत्री पद की रेस में जो नाम चल रहे थे उससे हटकर बीजेपी ने इस नाम की घोषणा की है।
देहरादून में हुई विधानमंडल दल की बैठक में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तीरथ सिंह रावत का नाम प्रस्तावित किया और बताया जा रहा है कि सभी विधायकों ने इस नाम पर अपनी सहमति जता दी। तीरथ सिंह रावत प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं और 2000 में तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के शिक्षा विभाग में मंत्री भी रह चुके हैं, वर्तमान में तीरथ सिंह रावत गढ़वाल संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं।
पौड़ी गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत शाम 4:00 बजे राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, तीरथ सिंह सांसद हैं इसलिए 6 महीने के अंदर उन्हें राज्य में विधायक का चुनाव भी लड़ना पड़ेगा। इसके बाद राज्य में अब किसी विधायक को अपनी सीट मुख्यमंत्री के लिए खाली भी करनी पड़ेगी। अब सबकी नजरें इस बात पर लगी हुई है कि तीरथ सिंह मंत्रिमंडल में कौन-कौन लोग शामिल होंगे, यह भी एक बड़ा सवाल बना हुआ है कि राज्य में क्या उपमुख्यमंत्री पद पर भी किसी को बिठाया जाएगा।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)