
Haridwar Kumbh 2021 महाशिवरात्रि स्नान के लिए आने वाले ध्यान दें, आने से पहले कोरोना रिपोर्ट के साथ ये भी करें
कुंभ नगरी हरिद्वार महाशिवरात्रि के स्नान के लिए पूरी तरह से तैयार हो रहा है लेकिन इस दौरान आपको सख्त कोविड-19 नियमों का पालन करना होगा। हरिद्वार आने से पहले आपको 72 घंटे पहले की कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट लानी होगी, साथ ही राज्य सरकार की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन भी करवाना होगा, मेलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि महाशिवरात्रि स्नान को लेकर केंद्र और राज्य सरकार की ओर से जारी एसओपी के गाइडलाइंस का श्रद्धालुओं को हर हाल में पालन करना चाहिए, यह सभी के लिए हितकर होगा।
उन्होंने बताया कि यह एसओपी 10 से 12 मार्च तक प्रभावी रहेगी। उन्होंने बताया कि 40 से अधिक टीमें कोविड सैंपलिंग और जांच के लिए लगाई गई हैं। मेलाधिकारी ने कहा कि श्रद्धालु प्लास्टिक कैरी बैग न.लेकर आएं और जो लोग भी डिस्पोजल मास्क लगाकर आ रहे हैं उसे प्रयोग के बाद इधर उधर न फेंके, अपने साथ लेकर जाएं। उन्होंने सीसीआर के समीप शिवघाट पर लगे चेंजिंग रूम को देखकर उन्हें सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। मेलाधिकारी ने सीएसआर फंड से एक निजी कंपनी की ओर से मेला नियंत्रण भवन गेट पर लगाए गए हैंडसेनेटाइजर पोस्ट और मेले में जगह जगह घूमकर 100 से अधिक हैंड सेनेटाइजर मशीन से लोगों को सेनेटाइज करने के कार्य की सराहना की। साथ ही एसडीआरएफ के स्वयं सेवकों की ओर से कुंभ मेले के प्रचार प्रसार और जागरूकता अभियान की भी प्रशंसा की। उन्होंने सीसीआर के पास शाल क्षेत्र में पड़े मलबे को हटवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान अपर मेलाधिकारी रामजी शरण शर्मा, उप मेलाधिकारी दयानंद सरस्वती, तकनीकी प्रकोष्ठ के अधीक्षण अभियंता हरीश पांगती आदि उपस्थित थे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)