
उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, 2 लोगों की मौके पर ही मौत, पढ़ें पूरी खबर
टिहरी जिले के विकासखंड भिलंगना के नगर पंचायत घनसाली में सेमली बैंड के राधा स्वामी सत्संग भवन के समीप एक मकान की सुरक्षा दीवार लगाने के लिए, पहाड़ी की कटिंग करते समय खुदाई कर रहे दो मजदूरों की मलबे में दबने से मौत हो गयी। आपको बता दें कि यह घटना सोमवार साय 5 बजे के करीब की है। सेमली बेंड के निकट मकान की सुरक्षा दीवार लगाने के लिए पहाड़ी की कटिंग करते समय काम कर रहे दो मजदूरों के ऊपर से पहाड़ी से काफी मात्रा में मलबा गिर गया। जिसमें दो मजदूर मलबे में दबकर मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान नामराज बागोटी उम्र 33 वर्ष नारायण नगर वार्ड नंबर 10 जिला दिलेख नेपाल तथा दूसरा मृतक जम्मूमल उम्र 25 वर्ष कालिकोट नेपाल के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम घनसाली फिचाराम चौहान पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे एवं तत्काल जेसीबी की मदद से दबे हुए मजदूरों को मलबे से निकाला गया, साथ ही पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी भेज दिया गया साथ ही घटना में मृतक लोगों के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास जारी है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)