Skip to Content

उत्तराखंड राजनीतिक हलचल : पढ़िए क्या तय हुआ दिल्ली में, क्या नेतृत्व परिवर्तन होगा राज्य में

उत्तराखंड राजनीतिक हलचल : पढ़िए क्या तय हुआ दिल्ली में, क्या नेतृत्व परिवर्तन होगा राज्य में

Closed
by March 8, 2021 News

सोमवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के अचानक दिल्ली की ओर चले जाने से राज्य में राजनीतिक हलचल काफी बढ़ गई। इससे पहले शनिवार को राज्य में उत्तराखंड बीजेपी की कोर ग्रुप की बैठक हुई थी, बैठक में दिल्ली से आए छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता रमन सिंह ने केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर हिस्सा लिया था। इसके बाद ही राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया था। इस सब के बाद सोमवार सवेरे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दिल्ली चले गए। दिल्ली में उनकी बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मुलाकात हुई, बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की।

जहां एक ओर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात की वहीं मंगलवार को देहरादून में मुख्यमंत्री आवास में सभी विधायकों की एक जरूरी बैठक बुलाए जाने की खबर आ रही थी जिसका उत्तराखंड बीजेपी ने खंडन किया है, बीजेपी ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि “भाजपा ने पार्टी के विधान मंडल दल की बैठक को लेकर सोशल मीडिया और मीडिया में चल रहे समाचारों को निराधार  बताया है। विधान मंडल दल की बैठक आयोजित होने पर सभी सदस्यों को औपचारिक रूप से सूचना दी जाएगी ।”

इस सबके बीच राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की खबर ने काफी तूल पकड़ लिया है। हालांकि इस सबके बीच उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष बंशीधर भगत ने एक बार फिर साफ किया है कि उत्तराखंड में किसी तरह का नेतृत्व परिवर्तन नहीं होने वाला, भगत ने जोर देकर कहा कि उत्तराखंड में आने वाला विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा, वही दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में ऐसी किसी भी तरह की खबर का खंडन किया, मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात का समय मांगा था, समय मिलने के बाद ही वो केंद्रीय नेतृत्व से मिलने के लिए आए हुए हैं। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने पक्ष में पार्टी के अधिसंख्य विधायकों का होना बता रहे हैं, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ असंतुष्ट विधायक भी दिल्ली पहुंचे थे। खबर ये भी है कि बीजेपी के कुछ असंतुष्ट विधायकों का उत्तराखंड में इस बार चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही आम आदमी पार्टी से संपर्क में बने रहना बीजेपी के लिए परेशानी खड़ी कर रहा है, आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड प्रभारी ने स्वीकार किया है बीजेपी में चल रही राजनीतिक हलचल के दौरान उनकी देहरादून में कुछ बीजेपी के नेताओं से मुलाकात हुई है, ऐसे में बीजेपी में चल रही उथल पुथल सिर्फ हवा नहीं हो सकती बल्कि भीतरखाने कुछ चल रहा है जिसको पार्टी छुपाने की कोशिश कर रही है। अब देखना ये है कि पार्टी में यह हलचल नेतृत्व परिवर्तन के लिए हो रही है या किसी संभावित बगावत को रोकने के लिए।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media