Uttarakhand प्रसिद्ध हेमकुंड साहिब के कपाट शीतकाल के लिए बंद, इस बार कोरोना के कारण देर से शुरू हुई थी यात्रा
प्रसिद्ध हेमकुंड साहिब के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं, इसके साथ ही यहां स्थित लक्ष्मण मंदिर के कपाट भी शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। दरअसल हेमकुंड साहिब और लक्ष्मण मंदिर के कपाट मई महीने में खुलते थे लेकिन इस बार कोरोना महामारी के कारण 4 सितंबर को हेमकुंड साहिब के कपाट खोले गए, इस बार यात्रा सिर्फ 36 दिन चली, कपाट बंद होने के मौके पर हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे में 1200 के करीब लोग मौजूद थे।
हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा चमोली जिले में 15225 फीट की ऊंचाई पर है, यह सिखों का एक पवित्र धार्मिक स्थल है, कपाट बंद होने के मौके पर सुबह साढ़े नौ बजे पहली अरदास हुई। इसके बाद 10 बजे सुखमणी का पाठ और 11 बजे शबद कीर्तन हुआ। दोपहर साढ़े 12 बजे इस साल की अंतिम अरदास पढने के बाद गुरू ग्रंथ साहिब को पंच प्यारों की अगुवाई में सचखंड में विराजमान किया गया और फिर कपाट पूरे विधि विधान के साथ शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। इस बार कोरोनावायरस के कारण कपाट काफी देर से 4 सितंबर को खुले थे, श्रद्धालुओं की आमद भी इस बार पिछले सालों की तरह नहीं थी, पूरी यात्रा के दौरान कोविड-19 स्वास्थ्य नियमों का पूरा ध्यान रखा गया।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)