Uttarakhand बीजेपी ने अपने एक विधायक को भेजा कारण बताओ नोटिस, पूरी खबर पढ़ें
उत्तराखंड बीजेपी ने अपने एक विधायक पूरन सिंह फर्त्याल को नोटिस जारी किया है, उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष बंशीधर भगत ने पत्रकारों को बताया कि विधानसभा सत्र के दौरान विधायक फर्त्याल ने सदन के बाहर और सदन के अंदर जो भाषा उपयोग की थी, वह अनुशासनहीनता की सीमा में आती है। इसी को देखते हुए विधायक पूरन सिंह फर्त्याल को नोटिस जारी किया गया है। आपको बता दें कि विधायक पूरन सिंह फर्त्याल ने अपने क्षेत्र के एक मुद्दे को लेकर सदन के अंदर अचानक नियम 58 के तहत चर्चा कराने की मांग कर डाली, सदन में तो चर्चा कराने की मांग स्वीकार नहीं हुई, लेकिन फर्त्याल के अपने ही सरकार के खिलाफ मुद्दा उठाने के कारण विपक्ष को एक हथियार जरूर मिल गया।
लोहाघाट विधायक पूरन सिंह फर्त्याल पिछले काफी समय से उनके क्षेत्र में टनकपुर जौलजीबी मोटर मार्ग के निर्माण में घोटाले का आरोप लगाते रहे हैं। विधायक की शिकायत के बाद इस सड़क के दोबारा टेंडर भी करवाए गए हैं, हालांकि अब विधायक गोविंद सिंह फर्त्याल का आरोप है कि इस प्रक्रिया को अभी लंबित रखा गया है। बीजेपी विधायक के सदन में इस मुद्दे को लेकर आने से विपक्ष को एक हथियार मिल गया, इसी को देखते हुए अब उत्तराखंड बीजेपी ने अपने विधायक से इस मामले को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है। उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष का कहना है कि विधायक ने जो कदम उठाया वह अनुशासनहीनता के दायरे में आता है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)