Uttarakhand कमल रावत को सिस्टम ने जलाकर मार दिया, घर से ड्यूटी पर जा रहा था
उत्तराखंड का एक युवा कमल रावत उस समय सिस्टम की भेंट चढ़ गया, जब वह सवेरे-सवेरे अपने घर से ड्यूटी के लिए निकला था। कमल रावत की रास्ते में हाईटेंशन बिजली का तार गिरने से मौत हो गई, कुछ ही सेकंड में कमल रावत बुरी तरह से जल गया, आसपास में मौजूद लोगों ने बांस के डंडे से तार हटाकर उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक कमल रावत बुरी तरह से झुलस कर दम तोड़ चुका था। इलाके के लोगों का कहना है कि यहां पर कई दिनों से हाईटेंशन बिजली का तार झूल रहा था, शिकायत करने के बाद भी बिजली विभाग के अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया, इलाके के लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से आज कमल रावत मौत के मुंह में समा गया।
घटना उत्तराखंड के नैनीताल जिले की है, दमुआढुंगा निवासी कमल रावत नैनीताल रोड में स्थित एक नर्सिंग होम में काम करता था। आज शुक्रवार सवेरे कमल रावत अपने घर से अपनी ड्यूटी के लिए निकला, तभी हल्द्वानी के बृजलाल हॉस्पिटल के पास हाईटेंशन बिजली का तार कमल के ऊपर गिर पड़ा। बिजली का तार गिरते ही कमल रावत बुरी तरह से जलने लगा, आसपास में मौजूद कुछ लोगों ने बांस के डंडे से तार हटाकर कमल रावत को बचाने की कोशिश की लेकिन तब तक कमल रावत बुरी तरह जल चुका था और उसकी सांसें थम चुकी थी। इस घटना के बाद इलाके के लोगों में काफी नाराजगी है, स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में कई जगह पर हाईटेंशन बिजली के तार लटक रहे हैं, बिजली विभाग को कई बार इसकी शिकायत भी की गई है लेकिन विभाग की ओर से इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ऐसी ही लापरवाही के कारण आज कमल रावत की मौत हो गई है। यह घटना सवेरे-सवेरे की है, उस समय पर सड़क पर कम लोग मौजूद थे, अगर घटना कुछ देर बाद होती तो इसमें कई लोग मारे जाते। स्थानीय लोगों की बार-बार शिकायत के बाद भी बिजली विभाग इस तरह की संवेदनशील शिकायतों पर ध्यान नहीं दे रहा, सिस्टम की लापरवाही के कारण ही कमल रावत की मौत हो गई है।
घटना के बाद काफी देर तक बिजली विभाग के अधिकारियों के मौके पर ना पहुंचने से भी लोगों में काफी गुस्सा था, घटना घटने के बाद हाईटेंशन लाइन की बिजली काटने में भी काफी वक्त लग गया, बिजली विभाग की लापरवाही के कारण घटनास्थल पर लोग काफी आक्रोशित हो गए थे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)