Uttarakhand : 11 वर्षीय बालिका को तेंदुए ने बनाया निवाला, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में गुरुवार देर शाम को तेंदुए ने एक 11 साल की लड़की को अपना शिकार बना डाला। बालिका की तेंदुए के हमले के तुरंत बाद मौत हो गई, बालिका अपनी मां और चाची के साथ घास लेने गई हुई थी। घर को वापस आते समय बालिका अपनी मां और चाची से थोड़ा आगे निकल गई, तभी तेंदुए ने बालिका पर हमला कर दिया, तेंदुए के हमले को देखते हुए बालिका की मां और चाची ने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए, तेंदुआ मौके से भाग गया, लेकिन तब तक बालिका की मौत हो चुकी थी।
घटना पिथौरागढ़ जिले के छाना पांडे गांव की है, गुरुवार शाम को 11 वर्ष की करिश्मा जो गांव के धर्मेंद्र राम की पुत्री है, अपनी मां और चाची के साथ जीआईसी गुरुंंगचौड़ के पास घास लेने गई हुई थी, वापसी में करिश्मा अपनी मां और चाची से कुछ आगे चल रही थी, तभी झाड़ियों में घात लगाकर बैठे तेंदुए ने करिश्मा पर हमला कर दिया। करिश्मा की मां और चाची ने शोर किया, आसपास के लोग भी वहां पर पहुंच गए, इसके बाद तेंदुआ मौके से भाग गया, लेकिन तब तक तेंदुए के हमले से 11 साल की करिश्मा की मौत हो चुकी थी। इस घटना से करिश्मा के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल रमेश तनवार और वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची, मौके पर इलाके के कई जनप्रतिनिधि भी पहुंच गए। सभी ने करिश्मा के परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की है, स्थानीय लोगों के द्वारा आदमखोर तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग भी की गई है, वन विभाग की ओर से बताया गया है कि इलाके में जल्द ही पिंजरा लगा दिया जाएगा और आदमखोर तेंदुए को पकड़ने की कोशिश की जाएगी। कई लोगों ने इस आदमखोर तेंदुए को शिकारी बुलाकर मारने की भी मांग की है, कुछ ही रोज पहले पिथौरागढ़ जिले के सुकौली इलाके में आदमखोर तेंदुए ने एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक को अपना शिकार बनाया था।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)