Uttarakhand : दोस्त की ईंट से सर फोड़-फोड़कर हत्या, कारण जानकर पुलिस वाले भी हैरान
उत्तराखंड में एक व्यक्ति काफी दिनों से लापता था, पिछले दिनों जब उसके परिजनों ने पुलिस में उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई और उसके एक दोस्त पर हत्या का शक जताया तो पुलिस ने दोस्त को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ के बाद पता चला कि इसी दोस्त ने लापता व्यक्ति की ईंट से सर फोड़ फोड़ कर हत्या कर दी। आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मामला उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के सिडकुल एरिया का है, यहां सहारनपुर निवासी 25 वर्षीय अनुज एक फैक्ट्री में काम करता था। अनुज पिछले काफी दिनों से लापता था, कुछ दिनों पहले उसके परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट लिखवाकर अनुज के लापता होने के बात बताई थी। परिजनों ने अनुज के एक दोस्त मोंटी पर हत्या का शक जताया था, 2 दिन पहले पुलिस ने मोंटी को रोशनाबाद से गिरफ्तार कर लिया। मोंटी मूल रूप से बुलंदशहर का रहने वाला है, मोंटी भी इलाके में काम करता है और उसकी अनुज के साथ अच्छी दोस्ती है। कड़ाई से पूछताछ करने पर मोंटी ने हत्या का जुर्म कबूल कर लिया, मोंटी ने हत्या का जो कारण बताया उससे पुलिस भी हैरान है।
मोंटी ने बताया कि 5 सितंबर को उसने और अनुज ने नहर के किनारे बैठकर शराब पी थी, उसने बताया कि उसने अनुज को 5 सौ का नोट दिया था और सिर्फ 300 खर्च करने को कहा था जबकि अनुज ने मोंटी के 500 पूरे खर्च कर दिए। ₹200 ज्यादा खर्च होने के कारण मोंटी ने अनुज की ईंट से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मोंटी को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं अनुज के परिजनों में शोक की लहर है। मोंटी की निशानदेही पर पुलिस ने झाड़ियों से अनुज का शव भी बरामद कर लिया। शव को जानवरों ने बुरी तरह से नोंच रखा था। इसके बाद काफी पुराने शव को निकाल कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मोंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)