Uttarakhand सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में अब लड़कियों को भी मिलेगा दाखिला, जल्द होगी प्रवेश परीक्षा
उत्तराखंड में मौजूद सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में अब लड़कियों को भी प्रवेश मिल सकेगा, सैनिक स्कूल सोसायटी की ओर से इस संबंध में मंजूरी प्रदान कर दी गई है। यहां 2020-2021 सत्र से प्रवेश शुरू हो जाएंगे। इससे पहले मिजोरम के सैनिक स्कूल चिंगपिंग में लड़कियों को प्रवेश देने का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया था, 2019 में शुरू किया गया यह पायलट प्रोजेक्ट सफल रहा। इसके बाद रक्षा मंत्रालय की सैनिक स्कूल सोसायटी ने देश भर में 5 सैनिक स्कूलों में लड़कियों को प्रवेश देने को मंजूरी दी है। सैनिक स्कूल घोड़ाखाल भी इनमें से एक है।
सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में लड़कियों को प्रवेश देने को लेकर रक्षा मंत्रालय की सैनिक स्कूल सोसाइटी ने उत्तराखंड में सरकार की अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को पत्र भेजकर सूचित कर दिया है। 2020-2021 में यहां लड़कियों को प्रवेश देने को लेकर कार्यवाही शुरू करने को कहा गया है। सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के अलावा अन्य सैनिक स्कूलों में 2021-2022 लड़कियों को प्रवेश देने की प्रक्रिया शुरू होगी।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)