Skip to Content

बड़ी खबर : जम्‍मू-कश्‍मीर अब केंद्र शासित प्रदेश, लद्दाख को किया गया अलग

बड़ी खबर : जम्‍मू-कश्‍मीर अब केंद्र शासित प्रदेश, लद्दाख को किया गया अलग

Closed
by August 5, 2019 News

जम्‍मू-कश्‍मीर में बड़ी संख्‍या में अतिरिक्‍त सुरक्षा बलों की तैनाती के बाद हलचल बढ़ गई है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को उनके घरों में नजरबंद कर लिया गया है। कई नेताओं को हिरासत में ले लिया गया है। घाटी में इंटरनेट सेवाओं बंद करने के साथ ही जम्‍मू और श्रीनगर में धारा-144 लगा दी गई है। जम्‍मू में सभी स्‍कूल कॉलेजों को बंद कर दिया गया है। वादी के महत्वपूर्ण संस्थानों और संवेदनशील क्षेत्रों की चौकसी बढ़ा दी गई है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्‍यसभा में अनुच्‍छेद 370 को हटाने का संकल्‍प पेश किया जिसे राष्‍ट्रपति ने मंजूरी दे दी है। नए फैसले में जम्मू कश्मीर से लद्दाख को अलग कर दिया गया है। लद्दाख अब एक अलग केंद्र शासित प्रदेश होगा।नए फैसले के तहत जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिया गया है। News Source – Dainik Jagran

कैसे बदलेगा जम्मू कश्मीर

-जम्मू कश्मीर अब राज्य नहीं रहा, इसे लद्दाख से अलग किया गया।

-जम्मू कश्मीर में विधानसभा होगी, लद्दाख में विधानसभा नहीं होगी।

-पहले यहां पर अलग संविधान होता था, अलग झंडा होता था लेकिन अब न अलग झंडा और न अलग संविधान होगा।

-पहले यहां पर राज्यपाल शासन लगता था लेकिन अनुच्छेद 370 हट जाने के बाद यहां पर राष्ट्रपति शासन लागू होगा।

-जम्मू कश्मीर पुलिस अब राज्यपाल को रिपोर्ट करेगी। News Source- Hindustan

( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media