उत्तराखंड सड़क दुर्घटना : 3 की मौत, 9 लोग घायल, घायलों को दिया जा रहा है इलाज
उत्तराखंड में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं, यहां कोई दिन ऐसा नहीं जाता है जब कम से कम एक या दो सड़क दुर्घटना की खबर ना आती हो। सड़क हादसों में कई जगहों पर चालकों की गलतियां होती है और कई जगह यातायात नियंत्रण प्रशासन की। कई बार पहाड़ी सड़कों पर चलने के लिए नाकाबिल वाहनों को भी इसका जिम्मेदार माना जा रहा है। बहरहाल कारण कुछ भी हों, लेकिन इसमें कई जान चली जा रही हैं। पिछले 18 घंटे के दौरान ही उत्तराखंड में 3 बड़े सड़क हादसों में 3 लोगों की जान चली गई और करीब 9 लोग घायल हो गए।
ताजा मामला बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर हनुमान चट्टी के पास रगड़ बैंड का है। यहां अनियंत्रित होकर कार 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में रविंद्र की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए । कार सवार सभी लोग हरियाणा के हैं ।
वहीं रुद्रप्रयाग जिले में बृहस्पतिवार देर शाम करीब पौने छह बजे घनसाली से तिलवाड़ा आ रहा टैक्सी वाहन सुमाड़ी में राम मंदिर के समीप अनियंत्रित होकर तीस मीटर नीचे खाई में जा गिरा। हादसे में 62 वर्षीय कुसुमल बाई पत्नी अजुद्दीन निवासी कालादेव जिला विदिशा (मध्य प्रदेश) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य यात्री घायल हो गए।
एक अन्य घटना में रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर तिलवाड़ा के पास रामपुर में एक ट्राला और बस की टक्कर में बस में सवार आंध्र प्रदेश के 50 वर्षीय बकेटी कामराजू पुत्र पैठा धनराज की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर कार और मैक्स के बीच हुई टक्कर में दो लोग घायल हो गए।
(उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )