उत्तराखंड : भीषण सड़क हादसे में पहाड़ से नीचे गिरा वाहन, चालक सहित दो बच्चों की मौत
उत्तराखंड में आज एक भीषण सड़क हादसे में वाहन चालक सहित दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक महिला घायल हो गई, इस दुर्घटना में वाहन सड़क से 400 मीटर नीचे खाई में गिर गया ।
टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन ऑल वेदर रोड पर एक कैंटर अनियंत्रित होकर करीब 400 मीटर खाई में जा गिरा। जिसमें चालक और दो बच्चों की मौत हो गई। हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई ! दरअसल वाहन संख्या यूके 03सीए1177 को लेकर चालक दिनेश सिंह 28 पुत्र डूंगर सिंह निवासी धुनघाट पोखरी चल्थी जा रहा था। रास्ते मे उसने चंपावत से तीन सवारियों को कोट अमोड़ी के लिए बैठाया। स्वाला पहुंचने के पहले ही वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। इस दुर्घटना में चालक दिनेश के अलावा अनीता भट्ट (14 वर्ष) पुत्री शंकर दत्त भट्ट निवासी अमोड़ी और चंचल कापड़ी (16 वर्ष) निवासी जयगांव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रेखा देवी(22 वर्ष) पत्नी शंकर दत्त भट्ट निवासी कोट अमोड़ी बुरी तरह घायल हो गई, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है । The cover image is representative only.
(उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )