Skip to Content

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा परिणाम, 10वीं और 12वीं में किसने किया टॉप, पढ़िए

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा परिणाम, 10वीं और 12वीं में किसने किया टॉप, पढ़िए

Closed
by May 30, 2019 News

उत्तराखंड बोर्ड के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। जिसमें एक बार फिर बेटियों ने बाजी मारी है। पिछले साल भी परिणामों में बेटियों का दबदबा रहा था। 12वीं में शताक्षी तिवारी, श्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज (एसबी एमआइसी चिन्यालीसौंण) 98 फीसदी (490/500) अंकों के साथ टॉपर हैं। इस स्कूल के सक्षम 489 अंकों के साथ दूसरे और केएनयू जीएमआईसी पिथौरागढ़ के हरीश सिंह बोरा 96.80 (484) अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

वहीं दसवीं में एसवीएमआईसी नथुआवाला की अनंता सकलानी 495 (99 फीसदी) अंकों के साथ मेरिट लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। श्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश के अर्पित बर्थवाल 493 अंकों के साथ दूसरे और सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सितारगंज ऊधमसिंह नगर की सुरभि गहतोड़ी 98.40 फीसदी (492) अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। बोर्ड परिणाम आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर या uaresults.nic.in पर देखें।

( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media