Skip to Content

आचार संहिता के बाद पकड़ा गया 1253 करोड़ कैश, नेपाली FM रेडियो पर भी नजर

आचार संहिता के बाद पकड़ा गया 1253 करोड़ कैश, नेपाली FM रेडियो पर भी नजर

Closed
by March 30, 2019 News

निर्वाचन आयोग ने आदर्श चुनाव संहिता लागू होने के बाद से एक हजार, दो सौ तरेपन करोड़ रूपये से ज्‍यादा की बिना हिसाब किताब की नकदी, बड़ी मात्रा में अवैध शराब, नशीले पदार्थ और सोना जब्‍त किया है। सबसे ज्‍यादा पांच सौ छह करोड़ रूपये से अधिक का सामान गुजरात में जब्‍त हुआ है। तमिलनाडु में 153 करोड़ रूपये, आन्‍ध्रप्रदेश में 142 करोड़ और उत्‍तरप्रदेश में 119 करोड़ रूपये से ज्‍यादा का सामान जब्‍त किया गया है। एक बयान में निर्वाचन आयोग ने कहा है कि उस ने देशभर में ढाई सौ करोड़ रूपये से ज्‍यादा की नकदी जब्‍त की है।

बिहार के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी एच आर श्रीनिवास ने कहा है कि अधिकारियों से लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए राजनीतिक दलों और उम्‍मीदवारों द्वारा नेपाल के एफएम रेडियो चैनलों के इस्‍तेमाल पर रोक लगाने के तरीकों का पता लगाने को कहा गया है। उन्‍होंने कहा कि नेपाल के एफएम रेडियो स्‍टेशनों से चुनावी जिंगल, राजनीतिक संदेश और विज्ञापनों का प्रसारण प्राय: होता रहता है। चंपारण, मधुबनी, सीतामढ़ी, सुपौल, अररिया और किशनगंज जैसे बिहार के जिले नेपाल की सीमा से सटे हुए हैं। मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि नेपाल के जिला अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि एफएम चैनलों के माध्‍यम से सीमापार से आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्‍लंघन न हो।

( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Mirror News

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media