Skip to Content

कोरोना से स्वस्थ होकर एम्स दिल्ली से हरीश रावत डिस्चार्ज, कहा “धन्यवाद जिंदगी”

कोरोना से स्वस्थ होकर एम्स दिल्ली से हरीश रावत डिस्चार्ज, कहा “धन्यवाद जिंदगी”

Closed
by April 11, 2021 News

लगातार 17 दिन तक कोरोना से लड़ने के बाद रविवार को पूर्व सीएम हरीश रावत को एम्स से छुट्टी मिल गई। दिल्ली एम्स के चिकित्सकों ने रावत की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें आज डिस्चार्ज कर दिया। जिसके बाद उन्होंने अपने फेसबुक पर मार्मिक शब्दों में उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने उन्हें इस बीमारी से जूझने में किसी न किसी तरह मदद की , पूर्व सीएम ने लिखा जय जिंदगी, मेरे भाग्य में अभी कुछ और सेवा लिखी है। ईष्ट देवता व आप सबके आशीर्वाद से स्वस्थ हो रहा हूँ।

रावत ने लिखा ” मैं, श्रीमती सोनिया जी, श्री राहुल जी, देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रमोदी जी को दिल से धन्यवाद देता हूँ, उन्होंने मुझे स्वास्थ्य की सीख दी, डॉ. हर्षवर्धन जी, श्री राजनाथसिंह जी, श्री अशोकगहलोत जी, श्रीमती प्रियंका गाँधी जी, श्री अनील बलूनी जी, श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी, श्री तीरथ सिंह रावत जी, श्री रमेश पोखरियाल निशंक जी, श्री भगत सिंह कोश्यारी जी, श्री के.सी. वेणुगोपाल जी, श्रीमती अंबिका सोनी जी, श्री पवन बंसल जी, श्री गुलाम नबी आजाद जी, आदरणीया माता मंगला जी, श्री अजय भटट् जी, श्री प्रीतम सिंह जी, श्री देवेंद्र यादव जी, श्री सुनील जाखड़ जी, श्री सुभाष चावला जी, भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी सहित देश के सम्मानित नेतागणों का, इस युद्ध में मेरा मनोबल बढ़ाने के लिये धन्यवाद देता हूँ। सैंकड़ों मेरे साथियों की दुआएं मुझे स्वस्थ कर रही हैं। सार्वजनिक जीवन में कुछ लोगों ने मेरे प्रति अतरिक्त संवेदना दिखाई श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी, श्री अनील बलूनी जी उनमें से एक हैं, इनका सौहार्द सार्वजनिक जीवन की मेरी पूँजी बनकर रहेगा। मैं,एम्स की महान संस्था एंव उनके योग्यतम निदेशक व समस्त टीम का भी जीवन पर्यंत गुणग्राही रहूँगा।
मैं, उस छोटे से अस्थायी कर्मचारी को कैसे भूल सकता हूँ, जिसने जीवन का खतरा उठाकर मेरे जीवन को बचाने के लिये हर संभव कार्य किया है, मैं उन्हें धन्यवाद देता हूँ। मैं, इस अवसर पर दून मेडिकल कॉलेज और राज्य के सचिव स्वास्थ्य श्री अमित नेगी जी, डॉ. पंत जी, डॉ. एन. एस. बिष्ट जी सहित सभी स्वास्थय कर्मियों एंव मीडिया कर्मियों का सहयोग के लिये आभारी रहूँगा, कृतज्ञ तो मैं धरती माँ का हूँ जिसने मुझे सूलपूर्ण क्षण में भी जीवन जीने की तमन्ना दी है।“धन्यवाद जिंदगी”

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media