Uttarakhand बढ़ा संक्रमण, 24 घंटे में 1953 नये मामले, अपने जिले का हाल देखें
उत्तराखंड में आज 1953 कोरोना मामले सामने आये तो वहीं 13 लोगों की मौत हुई, सबसे ज्यादा देहरादून में 796, हरिद्वार में 525, नैनीताल में 205 और उधम सिंह नगर में 118 मरीज आये। 483 मरीज ठीक होकर अपने घर गए। उत्तराखंड में अब तक 1793 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हो चुकी है, प्रदेश में कंटेनमेंट जोन की बात करें तो 58 कंटेनमेंट जोन हैं, जिसमें देहरादून में 30, हरिद्वार में 5, नैनीताल में 22 और पौड़ी जिले में एक कंटेनमेंट जोन है।
उत्तराखंड में आज जिलेवार अल्मोड़ा में 92, बागेश्वर में 6, चमोली में 8, चंपावत में 28, देहरादून में 796, हरिद्वार में 525, नैनीताल में 205, पौड़ी में 79, पिथौरागढ़ में 4, रुद्रप्रयाग में 6, टिहरी में 78, उधम सिंह नगर में 118 और उत्तरकाशी में 8 पॉजिटिव केस आए हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)