Uttarakhand पहाड़ में महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया, प्रसव से पहले परिजन बुरी तरह डर गए थे
19 June. 2023. Almora. यहां अस्पताल में एक महिला ने एक साथ 3 बच्चों को जन्म दिया है, काफी गंभीर हालत में अस्पताल के चिकित्सकों ने महिला का प्रसव करवाया है, इसमें सफल होने के बाद चिकित्सकों में खुशी का माहौल है।
दरअसल यहां मेडिकल कॉलेज में एक महिला की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों को महिला का सिजेरियन प्रसव करवाना पड़ा। समय से करीब 37 दिन पहले प्रसव होने के बावजूद जच्चा और बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं। महिला द्वारा एक साथ तीन बच्चों के जन्म देने पर मामला चर्चा का विषय बना है, जबकि गर्भ में तीन भ्रूण होने का पता चलने पर महिला और उसके परिजनों ने गर्भपात कराने की इच्छा जताई थी।
उसके बाद मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों की ओर से उनकी काउंसलिंग की गई, मेडिकल कॉलेज की ओर से बताया गया है कि नगर के टम्टा मोहल्ला निवासी माया टम्टा को गर्भधारण के बाद हुई जांच में गर्भ में तीन भ्रूण होने का पता चला तो उन्होंने और परिजनों ने गर्भपात कराने की इच्छा जताई थी
उसके बाद मेडिकल कॉलेज के महिला रोग विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. श्वेता ने उन्हें सफल प्रसव करवाने का भरोसा दिलाया तो उन्होंने अपना निर्णय बदल दिया। तब से वह चिकित्सकों की लगातार निगरानी में थीं। शनिवार को माया को सांस लेने में दिक्कत के साथ तेज प्रसव पीड़ा हुई तो वह मेडिकल कॉलेज पहुंचीं।
यहां चिकित्सकों ने उनका सिजेरियन प्रसव करवाया, ऑपरेशन के बाद उन्होंने तीन बेटों को जन्म दिया। डॉ. श्वेता के अनुसार तीनों बच्चे और मां स्वस्थ हैं। एक बच्चे का वजन 1.9 किलो, दूसरे का दो और तीसरे का 2.1 किलोग्राम है जो मानकों के अनुरूप सही है।
यह प्रश्न संभावित तिथि 25 जुलाई से 37 दिन पहले करवाया गया है बसों के सफल हो जाने के बाद परिजनों में खुशी का माहौल है इससे पहले महिला का एक 8 साल का बेटा है वही एक 4 साल की बेटी को निधन हो चुका है दरअसल उसके दिल में छेद था अब महिला ने 3 बच्चों को जन्म दिया है यह मामला यहां चर्चा का विषय बना हुआ है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)