Uttarakhand तीसरी संतान पैदा हुई तो ग्राम प्रधान की कुर्सी चली गई, पढ़िए क्या है ये मामला
2 August. 2023. Uttarkashi. उत्तराखंड में एक ग्राम प्रधान के घर पर जैसे ही तीसरी संतान पैदा हो गई तो एक तरफ घर पर खुशी का माहौल था तो वहीं ग्राम प्रधान के लिए बुरी खबर आने वाली थी। दरअसल तीसरी संतान पैदा होने के कारण ग्राम प्रधान की कुर्सी पर संकट गहरा गया, आगे पढ़िए क्या है यह पूरा मामला….
मामला उत्तरकाशी जिले के विकासखंड नौगांव के ग्राम पंचायत मसाल गांव का है। 14 सितंबर 2022 को इस ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान खेमराज के घर में तीसरी संतान पैदा हुई, जैसे ही ग्राम प्रधान के घर में तीसरी संतान पैदा पैदा हुई, वैसे ही गांव के एक व्यक्ति कीर्तन सिंह ने ग्राम प्रधान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत दर्ज होने के बाद जिला प्रशासन की ओर से मामले की जांच की गई, जांच में जब ग्राम प्रधान के घर में तीसरी संतान होने की पुष्टि हुई तो जिला प्रशासन की ओर से ग्राम प्रधान को उनके पद से मुक्त कर दिया गया।
दरअसल उत्तराखंड पंचायती राज अधिनियम में एक प्रावधान है कि किसी व्यक्ति के 2 से ज्यादा बच्चे पैदा होने पर वह न तो पंचायती राज में किसी पद के लिए चुनाव लड़ सकता है और ना ही किसी पद पर रह सकता है। यही कारण है कि ग्राम प्रधान खेमराज के घर में तीसरी संतान पैदा होने पर खेमराज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई।
शिकायत दर्ज होने के बाद जिलाधिकारी की ओर से जांच मुख्य विकास अधिकारी को सौंपी गई, मुख्य विकास अधिकारी की ओर से इस मामले में ग्राम प्रधान को नोटिस जारी किया गया लेकिन नोटिस का जवाब नहीं आने के कारण अप्रैल महीने में इस शिकायत का निस्तारण किया गया और जिलाधिकारी की ओर से ग्राम प्रधान को उसके पद से हटा दिया गया। उत्तराखंड में यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी इस तरह के मामलों में कई ग्राम प्रधान अपने पद गंवा चुके हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)