Uttarakhand, टैंकर को रोककर जांच की तो सभी हैरान रह गए, अंदर निकला 9 लाख का अवैध सामान
10 August. 2023. Champawat. टनकपुर शारदा रेंज वन विभाग की टीम ने टनकपुर – चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ककराली गेट वन विभाग बेरियल पर चंपावत की तरफ से आ रहे एक इंडियन ऑयल के टैंकर को शक होने पर रोका!
जब उसकी जांच की गई तो टैंकर के अंदर लिसा उत्पाद बरोजा व तारपीन तेल के पीपों का भरा होना पाया गया, शारदा वन रेंज के क्षेत्राअधिकारी पूरन चंद जोशी के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए टैंकर को अपने कब्जे में ले लिया गया।
पकड़े गए ड्राइवर से मिली जानकारी के मुताबिक टैंकर जिला अल्मोड़ा के दन्या के समीप बनौली क्षेत्र से लाकर टनकपुर के रास्ते हल्द्वानी ले जाया जा रहा था, रास्ते में कई सारी वन विभाग की चौकियों और पुलिस को चकमा देते हुए ड्राइवर टनकपुर तक सुरक्षित टैंकर को ले आया लेकिन शारदा रेंज टनकपुर वन विभाग की टीम से नहीं बच पाया, पकड़े गए माल की कीमत लगभग 9 लाख रुपए बताई जा रही है।
मीडिया से रूबरू होते हुए वन क्षेत्राधिकारी शारदा रेंज पूरन चंद जोशी ने बताया कि चंपावत की तरफ से आ रहे टैंकर को हमारी टीम के द्वारा रोका गया, ड्राइवर की हरकतों को देखते हुए हमें शक हुआ तो हमने उसकी जांच करी और जांच में देखा गया कि टैंकर के अंदर लिसा उत्पाद बरोजा व तारपीन तेल के पीपे भरे है, जब पूरे माल की जांच की गई तो माल की कीमत लगभग 9 लाख रुपए के आसपास आंकी गई है, हमने वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)