Uttarakhand बारिश बन रही आफत, 2 दर्जन से ज्यादा संपर्क मार्ग बंद, नदियों का जलस्तर बढ़ रहा
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बारिश के कारण जनजीवन पर असर पड़ रहा है, राज्य में इस समय 30 के करीब ग्रामीण संपर्क मार्ग बंद पड़े हैं, कई राजमार्गों और राज्य मार्गों पर भी भूस्खलन के कारण मलबा आने के कारण रुकावट देखने को मिल रही है, हालांकि राजमार्गों और राज्य मार्गों में सड़क खोलने वाली टीमों की मुस्तैदी के कारण आवाजाही में ज्यादा परेशानी नहीं आ रही है। पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में बारिश के कारण कई संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं, भारी बारिश के कारण शुक्रवार सवेरे देहरादून मसूरी राजमार्ग पर मलबा आने के कारण सड़क बंद हो गई, यमुनोत्री घाटी में गुरुवार देर रात बारिश के कारण यमुनोत्री हाईवे बंद हो गया रुद्रप्रयाग जिले के क्यूंजा घाटी में बारिश के कारण कुछ किसानों के खेत बह गये, पहाड़ों में बारिश के कारण नदियों में उफान आ गया है, जिसका असर मैदानी इलाकों में भी दिख रहा है। हरिद्वार जिले में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है, गंगा नदी के किनारे बाढ़ प्रभावित होने वाले स्थानों पर प्रशासन चौकन्ना हो गया है।
आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम तक पूरे राज्य में करीब 34 संपर्क मार्ग बारिश के कारण मलबा आने से बंद पड़े हैं, इन्हें खोलने का काम जारी है, इनमें सबसे ज्यादा 10 पौड़ी जिले में, सात देहरादून जिले में और पांच टिहरी जिले में हैं। पिथौरागढ़ जिले में चार संपर्क मार्ग बंद पड़े हैं, पिथौरागढ़ जिले में टनकपुर-तवाघाट मोटर मार्ग पर कई जगहों पर मलबा आने का सिलसिला जारी है जिसे मौके पर मौजूद संबंधित विभाग हटा रहे हैं। यहां सड़क बंद होने और खोलने का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार रविवार तक राज्य में कई जिलों में भारी बारिश जारी रहेगी, मौसम विभाग ने शनिवार को देहरादून, अल्मोड़ा और पौड़ी जिले में भारी बारिश की आशंका जताई है, वहीं रविवार और सोमवार को राज्य में बारिश का पूर्वानुमान नहीं है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)