Uttarakhand मौसम का यलो अलर्ट जारी, इन जिलों में बारिश, ओलावृष्टि, भूस्खलन और बिजली गिरने की चेतावनी
उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है, सोमवार से लेकर गुरुवार तक उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश, ओलावृष्टि और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है ।मौसम विभाग की ओर से सोमवार से लेकर अगले 4 दिनों के लिए राज्य के कई जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
5 तारीख सोमवार को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और गिरने की संभावना व्यक्त की गई है। राज्य के मैदानी जिलों में अंधड़ की आशंका व्यक्त की गई है। 6 तारीख मंगलवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून और पिथौरागढ़ जिले में बारिश के साथ ओलावृष्टि और बिजली गिरने की संभावना व्यक्त की गई है। वहीं राज्य के मैदानी जिलों में इस दौरान अंधड़ चलने की संभावना व्यक्त की गई है। 7 तारीख बुधवार को उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिलों में बारिश बिजली चमकने और ओलावृष्टि की संभावना व्यक्त की गई है, जबकि उत्तरकाशी चमोली और पिथौरागढ़ में भारी बारिश का अनुमान व्यक्त किया गया है। मौसम विभाग की ओर से चेतावनी दी गई है कि उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में इस दौरान भूस्खलन भी हो सकता है। इसको देखते हुए यात्रियों, वाहन चालकों और सड़क का रखरखाव करने वाली एजेंसियों को अलर्ट रहने की सलाह दी गई है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)