Uttarakhand सड़क से गिरी कार, लेकिन एक चमत्कार से सभी यात्री बच गए, पूरी खबर पढ़ें
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में सड़क हादसे काफी खतरनाक होते हैं, यहां एक बार जब सड़क से पहाड़ी की ओर वाहन गिर जाते हैं तो वाहन के परखच्चे हो जाते हैं। ऐसी दुर्घटनाओं में बचने वालों का प्रतिशत काफी कम होता है, ऐसी दुर्घटनाओं में अधिकतर लोगों की जान चली जाती है या बुरी तरह से घायल हो जाते हैं। लेकिन कभी-कभी कुछ लोगों के साथ चमत्कार जैसी घटना हो जाती है, बड़ी से बड़ी दुर्घटना के दौरान भी कुछ लोग सकुशल बच जाते हैं। ऐसी ही एक घटना उत्तराखंड में शुक्रवार शाम को हुई, एक कार सड़क से नीचे पहाड़ी की ओर गिर गई, लेकिन इसमें सवार सभी लोग सकुशल बच गए।
शुक्रवार देर शाम को टिहरी बाईपास बाषाघाट के पास एक कार सड़क पर पहाड़ी की ओर गिरने लगी, लेकिन सड़क किनारे पैराफिट होने के कारण कार सड़क के किनारे अटक गई। कार हवा में लटक गई, कार के नीचे काफी गहरी खाई थी, इस कार में 4 लोग सवार थे, जिनमें एक युवती भी मौजूद थी। कार के हवा में लटकने के बाद इन लोगों ने शोर मचाना शुरू किया, सड़क से गुजर रहे कुछ अन्य वाहन वहां पर रुक गए। किसी ने इस घटना की सूचना पुलिस को भी दे दी, इसके बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची, काफी मशक्कत और सावधानी के साथ पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर इन चार लोगों को कार से बाहर निकाला, यह चारों लोग अपनी जान बचने की इस घटना को किसी चमत्कार से कम नहीं मान रहे।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कार एक वैगनआर कार थी, इसमें सवार लोग मसूरी से धनोल्टी जा रहे थे। सभी लोग देहरादून के निवासी हैं, इन सब को कार से सुरक्षित निकालने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर क्रेन मंगवाई, ट्रेन के द्वारा कार को पीछे खींचा गया, उसके बाद जब कार की जांच की गई तो कार सही सलामत थी। फिर इसी कार में बिठाकर चारों लोगों को इनके गंतव्य स्थान के लिए भेज दिया गया।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)