उत्तराखंड की लोकगायिका रेशमा शाह को संगीत नाटक अकादमी ने प्रतिष्ठित उस्ताद बिस्मिल्लाह खां युवा पुरस्कार से नवाजा, प्रदेश के संगीत प्रेमियों में खुशी की लहर
17 Feb. 2023. Dehradun. 15 फरवरी को प्रदेश की लोकगायिका रेशमा शाह को संगीत नाटक अकादमी ने प्रतिष्ठित ‘उस्ताद बिस्मिल्लाह खां युवा पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया। लोकगायिका रेशमा शाह को वर्ष 2021 के लिए लोक संगीत के क्षेत्र में ये पुरस्कार दिया गया है। रेशमा शाह की इस उपलब्धि से प्रदेश के संगीतप्रेमियों में खुशी की लहर है।
बता दें, संगीत नाटक अकादमी, राष्ट्रीय संगीत, नृत्य और नाटक अकादमी ने नई दिल्ली में 6-8 नवंबर 2022 को सामान्य परिषद की बैठक आयोजित की थी। जिसमें उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार के लिए कला प्रदर्शन के संबंधित क्षेत्र में युवा प्रतिभाओं के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले देश के 102 (तीन संयुक्त पुरस्कार सहित) कलाकारों का चयन किया गया। जिसमें उत्तराखण्ड की लोक गायिका रेशमा शाह का नाम भी शामिल था।
गौर हो कि, 40 साल से कम उम्र के कलाकारों को प्रोत्साहित करने और पहचान दिलाने के मकसद से साल 2006 से हर साल ‘उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार’ दिया जाता है। एक विशेष कार्यक्रम के दौरान पुरस्कार से सम्मानित कलाकारों को 25 हजार रुपए नकद राशि भी प्रदान की जाती है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)