Uttarakhand Weather Alert अगले 4 दिन 6 जिलों में बारिश की संभावना, मैदानी इलाकों में दिखेगा कोहरा
4 Dec. 2023. Dehradun. मौसम विभाग ने 8 दिसंबर तक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, तथा उधमसिंह नगर जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा होने की संभावना व्यक्त की है! मौसम विभाग का कहना है कि 4 दिसंबर को कुमाऊँ मंडल के 3000 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थान में बर्फबारी की भी संभावना है, साथ ही चार और 5 दिसंबर को राज्य के उधमसिंह नगर तथा हरिद्वार जनपदों के कुछ भागों में सुबह के समय कोहरा छाने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है! मौसम विभाग का कहना है कि इस बीच अन्य जनपदों में मौसम शुष्क रह सकता है।
इस बीच मौसम विभाग ने तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए चमोली, बागेश्वर, तथा पिथौरागढ़, जनपद के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं गरजन वाले बादल विकसित होने, बहुत हल्की वर्षा और बर्फबारी होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने उधमसिंह नगर, चंपावत तथा नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन वाले बादल विकसित होने तथा बहुत हल्की वर्षा होने की बात भी कही। साथ ही मौसम विभाग ने अल्मोड़ा में 09.2, मुक्तेश्वर में 08, नैनीताल ज्योलीकोट में 06.5, बाजपुर, गूलरभोज में 03.5, कालाढूंगी में 03, लोहाघाट और गंगोलीहाट में 02 मिलीमीटर बरसात रिकार्ड की है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)