Skip to Content

एस जीएसटी संग्रह में नए आयाम स्थापित कर रहा उत्तराखंड, इस वर्ष अगस्त तक कुल 2507 करोड़ रुपये का किया जा चुका है राजस्व संग्रहण

एस जीएसटी संग्रह में नए आयाम स्थापित कर रहा उत्तराखंड, इस वर्ष अगस्त तक कुल 2507 करोड़ रुपये का किया जा चुका है राजस्व संग्रहण

Closed
by September 5, 2024 News

5 September. 2024. Dehradun. एस जीएसटी (स्टेट गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स) संग्रहण के मामले में उत्तराखंड नए आयाम स्थापित कर रहा है। वर्ष 2024 में माह अगस्त तक राज्य कर विभाग द्वारा 2507 करोड़ रुपये का राजस्व संग्रहण किया गया है जो गत वर्ष इसी अवधि के सापेक्ष 14 प्रतिशत अधिक है। जबकि विगत वर्ष अगस्त माह तक कुल 2202 करोड़ का एस जीएसटी संग्रहण हुआ था। नेट एस०जी०एस०टी० के अन्तर्गत माह अगस्त, 2024 तक किये गये कुल राजस्व संग्रहण की तुलना में अन्य राज्यों के राजस्व संग्रहण से करने पर औसत वृद्धि दर के आधार पर उत्तराखण्ड राज्य चौथे स्थान पर रहा है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल मार्गदर्शन में विभिन्न विभागों का प्रयास रहा है कि राज्य के राजस्व अर्जन में बढ़ोत्तरी की जाए। इसमें राज्य कर विभाग अहम भूमिका निभा रहा है। प्रदेश में एस जीएसटी संग्रहण से राजस्व वृद्धि पर आधिकाधिक ध्यान दिया जा रहा है। इसके लिए टैक्स चोरी करने वालों पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है। ’बिल लाओ, इनाम पाओ’ जैसी योजनाओं के जरिये आम उपभोक्ता को एस जीएसटी के सम्बंध में न केवल जागरूक किया जा रहा है बल्कि इससे कर चोरी रोकने में भी मदद मिल रही है।

राज्य कर विभाग के अनुसार एस०जी०एस०टी० के अन्तर्गत माह अगस्त, 2024 तक राज्य कर विभाग द्वारा कुल रू0 2,507 करोड का राजस्व संग्रहण किया गया है, जो गत वर्ष की इसी अवधि के कुल एस०जी०एस०टी० संग्रहण रू0 2,202 करोड़ के सापेक्ष 14 प्रतिशत अधिक है। इसी प्रकार नेट एस०जी०एस०टी० (एस०जी०एस०टी०आई०जी०एस०टी० सेटलमेन्ट) के अन्तर्गत माह अगस्त, 2024 तक राज्य कर विभाग का कुल राजस्व संग्रहण रू0 3,880 करोड़ है, जो गत वर्ष की इसी अवधि के कुल राजस्व संग्रहण रू० 3444 करोड़ के सापेक्ष 13 प्रतिशत अधिक रहा है। माह अगस्त, 2024 तक एस०जी०एस०टी० संग्रहण की राष्ट्रीय औसत वृद्धि दर 09 प्रतिशत एवं नेट एस०जी०एस०टी० संग्रहण की राष्ट्रीय औसत वृद्धि दर 11 प्रतिशत रही है।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media