यूपी सीएम योगी के रुख के बाद उत्तराखंड पर कांवड़ यात्रा शुरू करने का दबाव, सीएम पुष्कर से हुई है बात
देहरादून : उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा पर लगी रोक हट सकती है। दरअसल सीएम पुष्कर की यूपी सीएम योगी से वार्ता के बाद कुछ ऐसे ही संकेत दिखाई दे रहे है। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड में नए बने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को फोन करके बधाई दी। हालांकि इस बारे में कोई औपचारिक जानकारी नहीं है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के बीच में कांवड़ यात्रा को लेकर कोई बात हुई या नहीं। दरअसल उत्तरप्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ ने 25 जुलाई से कांवड यात्रा शुरु कराने के निर्देश अफसरों को दे दिये हैं। उत्तरप्रदेश से बड़ी संख्या में लोग उत्तराखंड कांवड़ लेने हरिद्वार आते हैं। योगी आदित्यनाथ की ओर से इस संबंध में अधिकारियों को उत्तराखंड के अधिकारियों से बात करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
हलांकि अभी यात्रा शुरु करने के आदेश या संचालन कैसे होगा इसकी कोई एसओपी नहीं आई है लेकिन संकेत कुछ इस प्रकार के ही मिल रहे हैं। दिन में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की हलांकि बैठक कांवड प्रतिबंध के संबंध में हुई जो कि शासन के निर्देशों के क्रम में थी। पुलिस प्रवक्ता नीलेश आनंद भरणे ने कहा है कि शासन स्तर से कोई आदेश नहीं प्राप्त हुए है जो आदेश मिलेगा उसका पालन कराया जायेगा। हालांकि बैठक के बाद डीजीपी ने कहा कि उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध है।
उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा को चालू करने के कारण उत्तराखंड सरकार पर भी कावड़ यात्रा को शुरू करने का श्रद्धालुओं पर काफी दबाव है। दरअसल शिवभक्त कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार आते हैं। अनआधिकारिक सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार उत्तराखंड सरकार कुछ प्रतिबंधों के साथ हरिद्वार में कांवड़ियों को आने की छूट दे सकती है। दरअसल सावन में कांवड़ यात्रा का विशेष महत्व है। मान्यता है कि पूरे श्रावण मास भगवान शिव अपनी ससुराल राजा दक्ष की नगरी कनखल हरिद्वार में निवास करते हैं। भगवान विष्णु के शयन में जाने के कारण तीनों लोक की देखभाल भगवान शिव ही करते हैं। यही वजह है कि कांवड़ यात्री श्रावण माह में गंगाजल लेने हरिद्वार आते हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)