कोटद्वार-पौड़ी हाईवे को लेकर आया अपडेट, यात्रियों और वाहन चालकों ने ली चैन की सांस
25 August. 2023. Kotdwar. कोटद्वार-पौड़ी हाईवे को 4 दिन के बाद वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया है। गौरतलब है कि 21 अगस्त की देर रात को बादल फटने के कारण आमसौड़ गांव के पास मेरठ-पौड़ी नेशनल हाईवे 534 का बड़ा हिस्सा खो नदी में समा गया। इसके अलावा कई जगहों पर लैंडस्लाइड के कारण हाईवे अवरुद्ध हो गया था।
जिसके कारण नेशनल हाईवे 534 मार्ग के बांधित होने से कोटद्वार, गुमखाल, पौड़ी, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग और चमोली का संपर्क टूट गया है। जिसे वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। ऐसे में नेशनल हाईवे 534 मार्ग से आवाजाही करने वाले वाहन चालकों ने राहत की सांस ली है। वहीं मौके पर पुलिस टीम द्वारा यातायात को सुचारू रूप से चलाया जा रहा है।
छह जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी
उत्तराखण्ड में आज शुक्रवार को भी भारी बारिश की आशंका है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर और ऊधमसिंह नगर जिले के कई इलाकों में 25 अगस्त को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि, प्रदेश के अन्य जिलों में भी गर्जना और बिजली चमकने के साथ बारिश की संभावना है। 27 अगस्त के बाद सभी जिलों में बारिश से राहत के आसार हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)