हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर बनने जा रहा है यूनिटी मॉल, पर्यटकों के लिए होगा खास, जानिए इसके बारे में
12 Dec. 2023. Haridwar. हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण, हरिद्वार-रुड़की हाईवे के पास यूनिटी मॉल का निर्माण करेगा, 164 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला यह मॉल अपने अपने आप में काफी खास होगा।
मॉल के लिए रानीपुर के पास जगह फाइनल कर ली गई है, इसके अलावा डीपीआर और डिजाइन भी फाइनल कर लिया गया है। इस मॉल की खासियत होगी कि इसमें विभिन्न राज्यों की दुकानें होंगी, जिसमें विभिन्न राज्यों के हस्तशिल्प उत्पाद मिलेंगे, इसके अलावा उत्तराखंड के लोकल उत्पादों को इस मॉल में खास जगह दी जाएगी।
शहरी विकास एवं आवास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की ओर से इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूर कर लिया गया है, यह मॉल एकता का प्रतीक होगा, यहां विभिन्न राज्यों की दुकानें होंगी। यहां से हरिद्वार आने वाले पर्यटक और श्रद्धालु विभिन्न राज्यों से जुड़े हुए अपने मनपसंद के सामानों को खरीद सकेंगे। उत्तराखंड के लोकल उत्पादों के लिए भी यहां विशेष व्यवस्था की जाएगी, इससे पर्यटकों को यहां उत्तराखंड के लोकल उत्पादन भी आसानी से मिल सकेंगे। माल का डिजाइन तैयार कर लिया गया है। यहां कई सारे वाहनों को खड़े करने के लिए भी विशेष स्थान तैयार किया जाएगा और हरिद्वार-दिल्ली हाईवे के पास होने के कारण उत्तराखंड आने वाले विभिन्न पर्यटकों के लिए कई तरह के उत्पाद खरीदने के लिए यह एक सुलभ स्थान बन जाएगा।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)