UKPSC ने स्थगित की 2 भर्ती परीक्षाएं, इस संबंध में अपडेट पढ़िए
19 August. 2023. Dehradun. उत्तराखंड में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने विभिन्न कारणों से दो भर्ती परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है, इन भर्ती परीक्षाओं की तिथि बाद में घोषित की जाएगी, आइये आपको बताते हैं कि यह दो भर्ती परीक्षाएं कौन-कौन सी हैं।
पहली भर्ती परीक्षा फॉरेस्ट गार्ड भर्ती है, इस भर्ती परीक्षा की शारीरिक दक्षता परीक्षा 23 अगस्त से 26 अगस्त के बीच होनी थी लेकिन खराब मौसम का हवाला देते हुए आयोग की ओर से इस भर्ती परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। आयोग के सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि इस भर्ती परीक्षा की लिखित भर्ती परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों की अब शारीरिक दक्षता परीक्षा से पहले उनके दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा, उसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा करवाई जाएगी, ऐसे में माना जा रहा है कि सितंबर में दस्तावेजों का सत्यापन होगा और अक्टूबर महीने में शारीरिक दक्षता परीक्षा करवाई जाएगी, जिसकी तारीख बाद में तय की जाएगी।
वहीं 23 अगस्त को होने वाली न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया है, दरअसल हाई कोर्ट में इस परीक्षा से संबंधित एक मामले में न्यायालय के द्वारा फैसले को सुरक्षित रखा गया है, ऐसे में फैसला आने के बाद ही इस परीक्षा की अगली तारीख की घोषणा की जाएगी, फिलहाल परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)