Skip to Content

उधम सिंह नगर : गेहूं के खेत में आग, 30 से 35 एकड़ भूमि पर खड़ी व कटी फसल जल कर खाक

उधम सिंह नगर : गेहूं के खेत में आग, 30 से 35 एकड़ भूमि पर खड़ी व कटी फसल जल कर खाक

Closed
by April 10, 2021 All, News

उत्तराखंड, उधम सिंह नगर के सीमान्त खटीमा के चकरपुर इलाके के कुटरी नदन्ना गांव के किसानों के खेतों में अज्ञात कारणों से लगी आग, 30 से 35 एकड़ गेंहू की फसल खेत में जल कर हुई खाक, स्थानीय ग्रामीण व फायर ब्रिगेड कर्मियों ने मिल कर बमुश्किल आग पर किया काबू, तहसील प्रसाशन की टीम भी सूचना पर नुकसान के आकलन को घटना स्थल पर पहुँची।

खटीमा तहसील क्षेत्र में एक बार फिर हुए अग्निकांड ने किसानों की एकड़ों फसल को जलाकर खाक कर दिया है।पूरे घटना क्रम के अनुसार खटीमा के चकरपुर नदन्ना गांव के किसानों के खेतों में अज्ञात कारणों से लगी आग ने देखते ही देखते एकड़ों फसल को पल भर में फूंक कर राख कर दिया।स्थानीय ग्रामीणों, किसानों व फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुँच बमुश्किल आग पर काबू करने का प्रयास किया।लेकिन आग पर पूरी तरह काबू होने तक लगभग 30 से 35 एकड़ भूमि पर खड़ी व कटी हुई गेंहू की फसल जल कर खाक हो गई। आग बुझाने के प्रयास में एक ट्रैक्टर भी आंशिक रूप से जल गया। वहीं आग में गेंहू की फसल के जलकर खाक होने के चलते पीड़ित किसान परिवार के सदस्यों का रो रो कर बुरा हाल है। जबकि सूचना पर पहुँची प्रसाशन की टीम ने अग्निकांड की वजह से किसानों के नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है। Report : Surendra Kumar Gupta, Udham Singh Nagar, uttrakhand

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media