उधम सिंह नगर : 9 अभिभावकों के खिलाफ शिक्षा विभाग ने मुकदमा दर्ज किया, पूरी खबर पढ़िए
ऊधम सिंह नगर जिले में तहसील से जारी आय प्रमाण पत्र में छेड़छाड़ कर आय कम कर अपने बच्चों का आरटीई से दाखिला करने के मामले में उप शिक्षा अधिकारी ने 9 अभिभावकों के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है। जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सभी के खिलाफ 420 सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में पुलिस जांच कर रही है।
पुलिस को दी गई तहरीर में उप शिक्षा अधिकारी रुद्रपुर गुंजन अमरोही ने बताया कि पूर्व में आरटीई के माध्यम से अपने बच्चों का दाखिला करा चुके कुछ लोगों की शिकायत जिलाधिकारी से की गई थी, शिकायत में कहा गया था कि कुछ अभिभावकों ने तहसील से जारी आय प्रमाण-पत्र में छेड़छाड़ कर गलत आय प्रमाण-पत्र विभाग को प्रस्तुत किया था। जिसके बाद जिलाधिकारी ने जिला शिक्षाधिकारी को मामले के जांच के आदेश जारी किए थे, जांच उप शिक्षा अधिकारी को सौंपी गयी थी। जांच के दौरान जिला मुख्यालय रुद्रपुर में रहने वाले 9 अभिभावकों द्वारा अलग-अलग सत्र में अपने बच्चों का दाखिला आरटीई से कराया गया था। उनके द्वारा आय प्रमाण पत्र में छेड़छाड़ कर अपने बच्चों का दाखिला शहर के प्रतिष्ठित निजी विद्यायल में कराया गया। जांच में सामने आया कि तहसील से जारी आय प्रमाण-पत्र में आय अधिक है जबकि विभाग को जमा किये गए आय प्रमाण-पत्र में आय कम थी। जिसके बाद उप शिक्षा अधिकारी गुंजन अमरोही द्वारा 9 अभिभावकों के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी गई। कोतवाली पुलिस ने उप शिक्षा अधिकारी की तहरीर पर 9 अभिभावकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रुद्रपुर के सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि कोतवाली पुलिस को शिक्षा विभाग द्वारा तहरीर सौंपी गयी थी, तहरीर के आधार पर आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच की जा रही है।
Report : Surendra Kumar Gupta, Udham Singh Nagar
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)