Uttarakhand बिजली लाइन रिपेयरिंग के दौरान 11000 वोल्ट का करंट लगने से हादसा, पढ़िए पूरी खबर
उत्तराखंड में एक बड़ी लापरवाही सामने आ रही है, यहां विद्युत तार खींचने के काम में कुछ लोग लगे हुए थे, इस काम में एक व्यक्ति पोल पर चढ़ा हुआ था लेकिन तभी उस पोल के ठीक ऊपर से जा रही 11000 वोल्ट की विद्युत लाइन की चपेट में आने से यह व्यक्ति बुरी तरह से झुलस गया। सवाल यह उठता है कि इतने संवेदनशील काम के बावजूद पोल के ठीक ऊपर से जा रही 11000 वोल्ट की विद्युत लाइन को बंद क्यों नहीं किया गया।
यह घटना उधम सिंह नगर जिले के नानकमत्ता की है, यहां दीनदयाल उपाध्याय विद्युतीकरण योजना के तहत बिजली के तार खींचे जा रहे हैं, ऐसे ही एक काम के दौरान जब नानकमत्ता का देवकली निवासी सतनाम सिंह पोल पर चढ़ा हुआ था तो वो पोल के ठीक ऊपर से जा रही 11000 बोल्ट की विद्युत लाइन की चपेट में आ गया। वहां मौजूद उसके साथियों ने तुरंत उसको पोल से नीचे उतारा। सतनाम सिंह को अस्पताल ले जाया गया, सतनाम सिंह बुरी तरह झुलस गया है लेकिन वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है, उसको हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।
ये सभी मजदूर एक ठेकेदार के अंदर काम कर रहे थे, इस कारण विद्युत विभाग की ओर से भी इस मामले को सिर्फ मजदूर को अस्पताल पहुंचाने तक सीमित कर दिया गया है। सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि इतने संवेदनशील काम के दौरान पोल के ठीक ऊपर से गुजर रही 11000 बोल्ट की विद्युत लाइन में करंट को बंद क्यों नहीं किया गया।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)