Skip to Content

उधम सिंह नगर :  सरकारी जमीन को प्लॉटिंग कर भू-माफियाओं ने बेच दिया, अधिकारियों में मचा हड़कंप

उधम सिंह नगर : सरकारी जमीन को प्लॉटिंग कर भू-माफियाओं ने बेच दिया, अधिकारियों में मचा हड़कंप

Closed
by April 14, 2021 News

उधम सिंह नगर जिले के सीमान्त क्षेत्र खटीमा ग्राम मुंडेली में दो से ढाई एकड़ सरकारी भूमि पर कुछ भू माफियाओं द्वारा अवैध प्लाटिंग कर बेच दिया गया। सूचना पर खटीमा उपजिलाधिकारी निर्मला बिष्ट के निर्देशानुसार राजस्व टीम ने सरकारी भूमि पर पहुंच, जिसका खसरा संख्या 246/2,273/1 रकवा 0.558,0.121,1.401 हेक्टेयर सरकारी भूमि की पैमाइस कर निर्माण कार्य को रोक कोतवाली खटीमा में लेखपाल अनिल कुमार द्वारा नामजद तहरीर देकर सरकारी भूमि बेचने वाले हरसू ज्याला, पिथौरागढ़ निवासी व सहदेव समेत सरकारी भूमि को खुर्दबुर्द करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने की शिकायत की है।

सूत्रों के अनुसार सरकारी भूमि पर निर्माण कराने वाले कुछ सत्ताधारी दल के स्थानीय नेता के भी नाम सामने आ रहे है। क्षेत्र में उपजिलाधिकारी निर्मला बिष्ट द्वारा इससे पूर्व में भी कई सरकारी भूमि को भू माफियाओं से मुक्त कराया गया जिसमें उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा की गयी घोषणाओं को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। मुंडेली में की गयी सरकारी भूमि पर अवैध प्लाटिंग मामले में अब देखना यह होगा कि कौन कौन सलाखों के पीछे होता है। Report : Surendra Kumar Gupta, Udham Singh Nagar

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media