Uttarakhand नाबालिगों से अवैध तमंचे और कारतूस बरामद, तलाशी में काफी चरस भी मिली
नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में उधमसिंह नगर नानकमत्ता पुलिस और एसडीटीएफ की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है।दोनों की संयुक्त टीम ने नानकमत्ता में मुखबिर की सूचना पर वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया है । पकड़े गए नाबालिगों के पास से पुलिस ने तलाशी के दौरान साढे तीन सौ ग्राम के लगभग चरस व दो अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किये है। पुलिस ने एनडीपीएस व आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत दोनों नाबालिकों पर मुकदमा दर्ज किया है।
गौरतलब है कि उधम सिंह नगर जनपद में लगातार बढ़ते जा रहे नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए एसएसपी उधम सिंह नगर द्वारा जिले में एसडीटीएफ की टीम गठित की गई है। आज नानकमत्ता थाना क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर सितारगंज रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और एसडीटीएफ की टीम ने एक मोटरसाइकिल पर दो नाबालिगों को रोका तो उन्होंने भागने की कोशिश की जिस पर पुलिस ने उनका पीछा कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा दोनों नाबालिगों की तलाशी ली गई तो उनके पास से साढे तीन सौ ग्राम के लगभग चरस और दो अवैध तमंचे व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
वही नानकमत्ता थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने मीडिया को बताया कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज पुलिस और एसडीटीएफ की टीम को बड़ी सफलता मिली है। वाहन चेकिंग के दौरान दोनों की संयुक्त टीम ने दो नाबालिगों को एक मोटरसाइकिल पर साढे तीन सौ ग्राम चरस के साथ ही दो अवैध तमंचे व दो जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा है। पूछताछ में दोनों नाबालिगों ने बताया है कि वह पहाड़ से चरस थोड़ी थोड़ी मात्रा में लाकर नानकमत्ता क्षेत्र में लाकर बेचने का काम करते है। पुलिस ने दोनों नाबालिगों के खिलाफ एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है।वही नाबालिकों के नशे के कारोबार में ओर किस किस से सम्पर्क है उनको भी नानकमत्ता पुलिस खंगाल रही है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)