Uttarakhand छात्रा को गर्लफ्रैंड बनाने के चक्कर में दो छात्र गुटों में फायरिंग, मौके पर दहशत का माहौल
एक छात्रा को अपनी गर्लफ्रेंड बनाने के चक्कर में दो छात्र गुटों में हिंसक भिड़ंत हो गई, हिंसक भिड़ंत राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई, दिनदहाड़े हुई इस भिड़ंत के कारण मौके पर दहशत का माहौल बन गया। दरअसल एक छात्रा के साथ एक लड़के की दोस्ती थी, कुछ दिनों पहले दूसरे लड़के ने फोन करके उसे धमकी दी कि वह छात्रा के साथ दोस्ती करना चाहता है। इस बात को सुनकर पहला छात्र, छात्रा को लेकर दूसरे लड़के के पास पहुंच गया, वहां छात्रा ने दूसरे लड़के से दोस्ती करने से इंकार कर दिया। इसके बाद एक छात्र गुट ने दूसरे छात्र को आपस में बातचीत के लिए बुलाया, वहां दोनों छात्र गुट भिड़ गए, मौके पर फायरिंग भी हुई, कुछ लोगों को गोलियों के छर्रे लगे हैं।
घटना उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के खटीमा इलाके की है, यहां शिरपुर बिचवा के रहने वाले 18 वर्षीय मनीष के अनुसार उसकी झनकट की रहने वाली एक छात्रा के साथ दोस्ती है। कुछ दिनों पहले झनकट के एक छात्र का मनीष को फोन आया, उसने धमकी देते हुए कहा कि वह छात्रा से बातचीत करना बंद कर दे, क्योंकि वह छात्रा के साथ दोस्ती करना चाहता है। मनीष ने बताया कि इसके बाद वह छात्रा को लेकर झनकट के इस छात्र के पास पहुंच गया। वहां छात्रा ने इस छात्र से दोस्ती करने से मना कर दिया, इसके बाद झनकट के छात्र ने शुक्रवार को मनीष को पहेनियां टोल प्लाजा में बातचीत करने के लिए बुलाया, जहां पहले से ही छात्र के साथ कई सारे छात्र इकट्ठा होकर मनीष का इंतजार कर रहे थे। मनीष ने बताया कि वह अपने भाई और चार-पांच लड़कों के साथ वहां गया था। यहां दोनों गुटों में हिंसक भिड़ंत हो गई, भिड़ंत के दौरान फायरिंग भी हुई, जिसमें मनीष के भाई राहुल को गोली के छर्रे लगे हैं और वह गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक मौके पर मौजूद लोगों ने घायल राहुल को अस्पताल पहुंचा दिया था। घटना में कुछ और छात्र भी घायल हुए हैं, पुलिस अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर छात्रों से घटना के बारे में जानकारी ली है, इस मामले में अभी किसी पक्ष की ओर से कोई तहरीर सामने नहीं आई है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)