Uttarakhand तेंदुए ने युवक को बनाया शिकार, जंगल में मिला आधा खाया शव, इलाके में दहशत
उत्तराखंड में तेंदुए का कहर बढ़ता जा रहा है, यहां टेहरी जिले में गुलदार ने एक युवक को शिकार बनाया, गुलदार ने शनिवार देर रात को युवक पर हमला किया और उसे जंगल की ओर ले गया। रविवार सवेरे युवक का क्षत-विक्षत शव जंगल से बरामद किया गया है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। वन विभाग ने यहां आदमखोर तेंदुए को पकड़ने की कोशिश शुरू कर दी है, इलाके में ट्रैप कैमरे और पिंजरे लगा दिये गये हैं। हाल ही में इस इलाके में तेंदुए ने एक बुजुर्ग को भी शिकार बनाया था।
ये घटना टेहरी जिले के देवप्रयाग-कीर्तिनगर क्षेत्र की है, शनिवार देर रात को देवप्रयाग के पीडबल्यूडी मार्ग पर तेंदुए ने एक युवक पर हमला कर दिया, हमला करने के बाद तेंदुआ युवक को जंगल में ले गया। घटना का पता लोगों को तब चला जब रविवार सवेरे जंगल में युवक की क्षत-विक्षत लाश मिली। इसके बाद घटना की जानकारी वन विभाग की टीम को दी गई, विभाग की टीम ने इलाके में पहुंचकर ट्रैप कैमरे और पिंजरे लगाये हैं। इसी इलाके में कुछ दिनों पहले तेंदुए ने मलेथा में एक युवती को मार डाला था, वहीं फरस्वाड़ी में एक बुजुर्ग महिला को घायल कर दिया था। इस इलाके में कई तेंदुओं को वन विभाग की टीम ने पिंजरे में भी कैद किया था, उसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली थी। इस घटना के बाद लोगों में एक बार भय का माहौल है, लोग अब दिन में भी एकांत इलाकों में अकेले जाने से डर रहे हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)