Uttarakhand सुंदर धामी बने सेना में अधिकारी, गांव और इलाके में लोगों में खुशी की लहर
11 September. 2023. Haldwani. उत्तराखंड के युवा सेना में जाकर देश सेवा का जज्बा हमेशा ही रखते हैं, इसी कड़ी में उत्तराखंड के एक युवक को और सफलता मिली है, युवक भारतीय सेना में अधिकारी बन गया है।
हल्द्वानी के लालकुआं क्षेत्र के बिन्दुखत्ता निवासी सुंदर धामी के भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनने से परिवार व क्षेत्र में खुशी का माहौल है। परिजन व क्षेत्रवासी अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
मूल रूप से पिथौरागढ़ धारचूला के चिचिंडा के सुदूर गांव धामी गांव निवासी सुंदर धामी चेन्नई OTA से पास आउट होकर सेना में लेफ्टिनेंट बने है। सुंदर धामी ने बारहवीं तक की शिक्षा पिथौरागढ़ से प्राप्त की, उसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ी मल कॉलेज से स्नातक किया।
वर्ष 2022 में सीडीएस परीक्षा पास कर उनका चयन ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी चेन्नई के लिए हुआ और वो आज पासआउट होकर बतौर लेफ्टिनेंट सेना को ज्वाइन कर रहे हैं। उनके पिता नारायण सिंह धामी कुमाऊं रेजिमेंट से हवलदार पद से 3 वर्ष पूर्व सेवानिवृत्त हुए है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)