Uttarakhand दीपावली से पहले राज्य कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिल सकता है, हो रही है तैयारी
25 Oct. 2023. Dehradun. उत्तराखंड सरकार के राज्य कर्मचारियों को दीपावली से पहले बोनस देने की तैयारी की जा रही है, राज्य के वित्त विभाग की ओर से इस संबंध में तैयारी शुरू कर दी गई है। इसका फायदा और राज्य के 1,40,000 कर्मचारियों को होगा।
आपको बता दें कि 4800 ग्रेड पे के कर्मचारियों को इस बोनस का फायदा मिलता है और बोनस के रूप में करीब ₹7000 दिए जाते हैं, नवंबर महीने के दूसरे हफ्ते में दीपावली का त्यौहार है और केंद्र सरकार की ओर से अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते की घोषणा पहले ही की जा चुकी है, इसको देखते हुए राज्य सरकार के कर्मचारियों का भी राज्य सरकार पर बोनस देने का काफी दबाव है।
राज्य के वित्त विभाग की ओर से नवंबर महीने के पहले हफ्ते में कर्मचारियों को बोनस के भुगतान के लिए प्रक्रिया शुरू की जा रही है, बताया जा रहा है की बोनस देने के बाद राज्य सरकार पर करीब 100 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार पड़ेगा।
इस संबंध में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की ओर से एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा गया है जिसमें दीपावली से पहले राज्य के कर्मचारियों को बोनस देने की मांग की गई है, बताया जा रहा है कि कर्मचारियों की मांग को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और जल्द ही इस संबंध में कोई घोषणा की जा सकती है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)