Uttarakhand ग्वालदम से दिल्ली राजघाट तक SSB की साइकिल यात्रा, 550 किलोमीटर की दूरी तय करेगी टीम
ग्वालदम, चमोली, 23.09.2021 : ग्वालदम से दिल्ली तक 550 किमी की साइकिल रैली के लिए निकले सशस्त्र सीमा बल (SSB) के जवान आजादी के 75वें वर्ष को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाने के क्रम में प्रतिविद्रोहिता एवं जंगल युद्धकला पद्धति स्कूल, सशस्त्र सीमा बल, ग्वालदम, चमोली (उत्तराखण्ड) से एक साईकिल यात्रा आज ग्वालदम से राजघाट, नई दिल्ली के लिए रवाना हुई। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा वृक्षारोपण तथा प्रशिक्षण केन्द्र के प्रशिक्षुओं द्वारा देशभक्ति व सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती मुन्नी देवी, विधायिका, थराली, जिला चमोली (उत्तराखण्ड) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वाहन पर देश के वीर सपूतों का स्वागत करने का मौका मिलना बड़े सौभाग्य की बात है। इसके पश्चात् मुख्य अतिथि महोदया एवं सभी उपस्थितजनों, अतिथियों व बलकर्मियों ने पुष्प गुच्छ भेंटकर व पुष्प वर्षा कर साईकिल रैली के सदस्यों का स्वागत व अभिनंदन किया।
इस साईकिल रैली में 17 सदस्यों द्वारा प्रतिभागिता की जा रही है जिसमें 10 सदस्य प्रशिक्षण केन्द्र ग्वालदम के तथा 07 सदस्य केन्द्रीयकृत प्रशिक्षण केन्द्र, श्रीनगर (गढ़वाल) के हैं। साईकिल यात्रा का नेतृत्व प्रशिक्षण केन्द्र ग्वालदम के पर्वतारोही सुबोध कुमार चंदोला के द्वारा किया जा रहा है। यह साइकिल रैली ग्वालदम से कौसानी, अल्मोड़ा, भवाली, काठगोदाम, रामपुर, गढ़मुकतेश्वर, गाजियाबाद होते हुए लगभग 550 किमी की दूरी तय कर 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर राजघाट, नई दिल्ली पहुचेगी, फ्लैग ऑफ समारोह के प्रारम्भ में महेश कुमार, कमांडेण्ट, कार्यवाहक उप महानिरीक्षक, प्रतिविद्रोहिता एवं जंगल युद्धकला पद्धति स्कूल, सशस्त्र सीमा बल, ग्वालदम ने कहा कि आजादी से पूर्व स्वतंत्रता सेनानियों ने अंग्रेजी हूकूमत की जंजीरों में जकड़ी भारत देश को मुक्त करवाने के लिए अपने प्राणों की आहुतियाँ देकर देश को आजाद कराने में अहम योगदान दिया है, उन्हीं शहीदों के सम्मान में सशस्त्र सीमा बल (SSB) द्वारा आज इस साईकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रतिविद्रोहिता एवं जंगल युद्धकला पद्धति स्कूल, सशस्त्र सीमा बल, ग्वालदम (उत्तराखण्ड) के कार्यवाहक उप महानिरीक्षक महेश कुमार, डॉ. सुनिल कुमार, सी.एम.ओ., डॉ. समित सुपाकर 2IC, श्री राम विशाल, उप कमांडेण्ट, अमित कुमार, सोनकर, उप कमांडेण्ट, त्रिभुवन प्रसाद, सहायक कमांडेण्ट एवं समस्त अधीनस्थ अधिकारीगण तथा जवान, केन्द्रीय विद्यालय, स.सी.ब., ग्वालदम के छात्र व छात्राएं तथा प्रभारी प्राचार्य अभिलेख पिल्खवाल, श्रीमति कविता देवी, ब्लॉक प्रमुख थराली, हीरा वोरा प्रधान ग्वालदम, ज्येष्ठ प्रमुख ग्वालदम, रेंज ऑफिर हरीश थपलियाल, वन कार्यालय थराली, डॉक्टर अमित टमटा, पी.एच.सी. ग्वालदम, एस. रावत, बैंक मैनेजर भारतीय स्टेट बैंक ग्वालदम, थाना प्रभारी ग्वालदम, रंजीत सिंह नेगी मण्डल अध्यक्ष थराली, महावीर शाह, ज्येष्ठ प्रमुख, कुन्दन सिंह परिहार राज्य आंदोलनकारी, श्रीमती भावना रावत प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा, श्रीमती मीनू टमटा पुर्व प्रधान व मक्खन, डिप्टी रेंजर ग्वालदम आदि उपस्थित रहे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)