केदारनाथ में हुई बर्फबारी, आसपास के मौसम में आई ठंडक
2 May. 2024. Kedarnath. चार धाम यात्रा के शुरू होने से पहले एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. कुछ दिनों से गर्मी के बीच हल्की बारिश से राहत मिली हुई है. जो कि वनाग्नि की घटनाओं के लिए भी राहत लेकर आई. इससे पहाड़ के जंगलों में लगी आग को काफी हद तक कंट्रोल किया जा सका है.
10 मई से चार धाम यात्रा शुरू होने जा रही है. इस बीच बीते मंगलवार को केदारनाथ में हल्की बर्फबारी होने के चलते आसपास के मौसम में ठंडक बनी हुई है. इस बीच मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले दो दिनों का वेदर बुलेटिन जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाते हुए बताया है कि राज्य में अगले दो दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा. कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना है. चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर और उत्तरकाशी में कहीं-कहीं हल्की बौछारें पड़ने की संभावना है
वहीं 4 हजार मीटर और उससे ज्यादा की ऊंचाई वाले स्थानों में हल्की बर्फबारी भी हो सकती है. केदारनाथ में कई दिनों से हल्की बारिश और इसके ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हो रही है. मौसम के बदलाव से जंगलों की आग पर भी असर डाल रही है. टिहरी में बारिश के चलते जंगलों में लगी आग बुझी है.
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला और लोगों को गर्मी से राहत मिली. केदारनाथ सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी से निचले इलाकों में ठंड महसूस हुई। पिछले कई दिनों से केदारनाथ में हर दिन हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। साथ ही ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी भी जारी है!
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)