पीएम मोदी के पिथौरागढ़ दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर, सीमावर्ती इलाकों का भी करेंगे दौरा
28 September. 2023. Pithoragarh. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित पिथौरागढ़ दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई है। नैनीसैनी हवाई अड्डे से लेकर प्रस्तावित जन सभा स्थल तक पुलिस लोगों का सत्यापन कर रही है। सड़कों को भी वाहन आवाजही के लिए ठीक क्या जा रहा है। रंग रोगन का काम जोर शोर से चल रहा है, प्रशासन के साथ साथ बीजेपी भी अपने स्तर पर तैयारी कर रही है, पीएम की इस यात्रा से बीजेपी को भी काफी फायदा की उम्मीद है।
पुलिस ने बढ़ाई गश्त
जानकारी के मुताबिक धारचूला के नारायण आश्रम, आदि कैलाश और उं पर्वत आदी स्थानों पर भी लोगों का सत्यापन किया जा रहा है। बता दें पीएम मोदी का 11 और 12 अक्टूबर को आदि कैलाश, नारायण आश्रम में भ्रमण और पिथौरागढ़ में जनसभा का कार्यक्रम प्रस्तावित है। थाना पांगला पुलिस और एसएस बी ने भी नेपाल सीमा पर कांबिंग की।
अधिकारियों ने किया निरिक्षण
इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे क्षेत्रों में संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी की जा रही है। झूलाघाट पर भी एसएसबी और पुलिस टीम चेकिंग अभियान चलाये हुए है।
सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी मायावती आश्रम भी आ सकते हैं। बुधवार को डीएम के नेतृत्व में अधिकारियों ने लोहाघाट जीआईसी खेल मैदान, छमनियां स्टेडियम, फोर्ती हेलीपैड, मायावती आश्रम का निरीक्षण किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 11 और 12 अक्टूबर को धारचूला की व्यास, चौदास घाटी के साथ ही पिथौरागढ़ में कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसके लिए प्रशासनिक अमला व्यापक तैयारियों में जुट गया है। वहीं चौदास घाटी के पांगू, धारपांगू, हिमखोला, छलमा छिलासों, सोसा, जयकोट, सिर्दांग, सिरखा, रुंग, पांगला, सिमखोला, जिप्ती, गर्बा, तांकुल के ग्रामीणों को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री के नारायण आश्रम प्रवास से क्षेत्र को नई पहचन मिलेगी और विकास के द्वार खुलेंगे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)