Uttarakhand विधायक ने जबरदस्ती खुलवा दिया निर्माणाधीन हाईवे, कुछ देर में हुआ हादसा, अब उठ रहे सवाल
11 Dec. Rudrapur. बीती रात्रि गदरपुर बाईपास को क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडे ने जबरन खुलवा दिया था। जिसके कुछ देर बाद ही एक युवक की हादसे में जान चली गयी। एनएचएआई और कार्यदाई संस्था के मना करने के बावजूद भी विधायक ने निर्माणाधीन हाईवे को खुलवा दिया, विधायक शनिवार शाम 6:00 बजे अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और उन्होंने जबरदस्ती हाईवे पर लगे अवरोधक को हटाकर टू लेन हाईवे को खुलवा दिया।
हाईवे खुलने के कुछ ही देर बाद एक ट्रक की चपेट में आकर एक बाइक सवार की मौत हो गई, इस घटना के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और हाईवे की सेफ्टी रिपोर्ट आने तक हाईवे नहीं खोलने की बात कहकर दोबारा हाईवे को बंद करवा दिया गया।
इस मामले को लेकर रुद्रपुर में स्थानीय विधायक पर तमाम सवाल उठाए जा रहे हैं, कांग्रेस नगर अध्यक्ष सिद्धार्थ भुसरी विशु ने विधायक अरविंद पाण्डे पर निशाना साधते हुए प्रदेश सरकार एनएचएआई एवं केंद्र सरकार से मृतक के परिजनों को 50 लाख के मुआवजे एवं परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग उठाई है। हुबली ने कहा कि केंद्र द्वारा बनाए गए एनएच पर श्रेय लेने की मंशा से क्षेत्रीय विधायक ने जबरन बाईपास को खोला, जिसमें एक युवक की मौत हो गई, इसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन और क्षेत्रीय विधायक की है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)