Uttarakhand नड्डा का रुद्रपुर दौरा, आपातकाल को याद किया, बंगाली समाज को भी संबोधित किया
16 Nov. 2021 : रुद्रपुर – दो दिवसीय दौरे पर आये भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज अपने दूसरे दिन के कार्यक्रमों की शुरूआत लोकतंत्र सेनानियों से मुलाकात के साथ की। राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा लोकतंत्र रक्षक सेनानी एवं जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुभाष छाबड़ा के ओमेक्स स्थित आवास पर पहुंचे। यहां उनका फूल मालाओं से स्वागत किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यहां पर आपातकाल में जेल गए कई लोकतांत्रिक सेनानियों से से भेंट की और उन्हें शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया। नड्डा ने लोकतंत्र रक्षक सेनानियों से उनके संस्मरण सुने और उनके योगदान के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इन कार्यकर्ताओं ने पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया और अपने जीवन को झोंककर अपने परिवारों की भी परवाह नहीं की । उन्होंने कहा कि कांग्रेस की इंदिरा गाँधी सरकार ने आपातकाल लागू कर दुनिया मे भारत के लोकतंत्र पर काला धब्बा लगा दिया। पुरे देश में जब इमर्जेंसी के विरुद्ध आवाज उठी तो हजारों लाखों लोगो को जेल के सलाखों के पीछे डाल दिया गया। उस क्रूर काल को न तो कभी भुलाया जा सकता है और ना ही माफ किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज हमें लोकतंत्र महान सेनानियों के त्याग और बलिदान की वजह से ही मिला है। आज पूरे विश्व में जो हमारी से सबसे बड़ी लोकतांत्रिक प्रणाली है वह इन्ही लोगों की देन है। जो विचार इन सेनानियों का था, आज उसी विचार को लेकर भारतीय जनता पार्टी चल रही है। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। भारत ने 100 करोड़ वैक्सीनेशन करके दुनिया को दिखा दिया है कि भारत हर क्षेत्र में आत्म निर्भर है। विपक्ष मोदी सरकार की उपलब्धियों को नजर अंदाज करता रहा है। विपक्ष बार बार वैक्सीनेशन पर सवाल उठाकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई को कमजोर करने की कोशिश करता रहा। जबकि दुनिया के दूसरे देश भी लगातार भारत की सराहना करते रहे। आज विपक्ष की बोलती बंद हो चुकी हैै।
कलेक्टरेट के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा का काफिला मुख्य बाजार स्थित अंबेडकर पार्क पहुंचा। यहां पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रुद्रपुर में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट , भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, विधायक राजकुमार ठुकराल मौजूद थे।
बाद में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने काशीपुर रोड स्थित आशीर्वाद बैंकट हॉल में बंगाली समाज के साथ संवाद कार्यक्रम में कहा कि भाजपा हमेशा बंगाली समुदाय के साथ खड़ी रहेगी और उसका समाज के साथ अटूट सम्बंध है। बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में विकास तेजी से हो रहा है। प्रदेश के पर्ववर्ती जनपदों मे हेली सेवाओं और सड़क मार्ग का निर्माण शुरू किये गया है। हवाई चप्पल से चलने वाले लोगों को भी आज हेली सेवा का लाभ मिल रहा है। हरिद्वार और हल्द्वानी में रिंग रोड बनायी जा रही है। चारधाम यात्रा मार्ग सहित 889 किमी सड़के बन रही है। 3340 करोड़ की लागत से कॉपरेटिव डेवलपमेंट स्कीम के तहत का काम शुरू किया गया और 55 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। 521 नमामि गंगा के प्रोजेक्ट,रेलवे लाईन,गैस पाईप लाईन का काम शुरू हो गया है। उत्तराखंड में ड्रोन एप्लीकेशन सेंटर, संटरल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक ईजीनियरिंग एंड टैक्नोलाजी देहरादून में आया है। नेशनल एनसीसी एकेडमी और कोस्ट गार्ड का रिक्रूटमेंट सेंटर भी उत्तराखंड में खुलने जा रहा है। यह सभी बड़े काम भाजपा सरकार ने कम समय में शुरू किया है। प्रदेश में पीएम मोदी और धामी सरकार हर वर्ग को राहत देने का काम कर रही है। प्रदेश में आयुष्मान योजना से पांच लाख रूपये का हेल्थ कवर दिया है। जेपी नडडा ने कहा कि उत्तराखंड में हर गांव तक सड़क पहुंचाने का काम किया जा रहा है। कम आबादी के लिये छोटे गांवों को सड़क से जोड़ने के लिये पहाड़ और मैदानी क्षेत्रो में भी पीएम सड़क योजना का विस्तार किया गया है। नडडा ने बताया कि केंद्र सरकार ने टनकपुर बागेश्वर रेल लाईन परियोजना को भी स्वीकृति दी गई है। उत्तराखंड में एम्स का सेटेलाईट सेंटर स्वीकृति किया गया है। अब प्रदेश के लोगों को ईलाज के लिये दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा। उत्तराखंड में भाजपा सरकार पहाड़ से लेकर मैदानी क्षेत्र में जनता की उम्मीदों के साथ विकास कार्यो को पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश और समाज को बांटने का काम किया है। भाजपा हर समाज को एक साथ जोड़ने का काम कर रही है।
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस कार्यक्रम में कहा कि 1971 के बाद पूर्वी पाकिस्तान के बाद आये बंगाली समुदाय के लोगों को अपमानित महसूस करना पड़ता लेकिन हमारी सरकार ने लोगोे को सम्मान दिया है। सरकार ने तमाम कानूनी अड़चनों के बावजूद प्रस्ताव पारित कर पाकिस्तान शब्द को हटा दिया है। सीएम धामी ने कहा कि रूद्रपुर में नजूल भूमि पर बसे लोगों को मालिकाना हक दिया जायेगा।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें, अगर आप वेबसाइट पर हैं तो नीचे लाइक बटन क्लिक करें )
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News या गूगल पर सर्च करें Mirror Uttarakhand News)