उत्तराखंड आने-जाने वाले बस यात्री ध्यान दें, अधिकतर बसें बंद हैं, दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रा से पहले पता कर लें
उत्तर प्रदेश के द्वारा अपने इलाके में दूसरे राज्यों से आने वाली रोडवेज बसों को बंद करने के कारण उत्तराखंड से दूसरे राज्य में जाने वाली और दूसरे राज्यों से उत्तराखंड में आने वाली कई बसों को बंद करना पड़ रहा है।
दरअसल कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश में पहले अपनी राज्य में बसों का परिवहन बंद कर दिया था और उसके बाद अब अपने राज्य से गुजरने वाली दूसरे राज्य की बसों के परिवहन को भी बंद कर दिया है। उत्तराखंड से दूसरे राज्यों को जाने वाले अधिकतर वाहनों को उत्तर प्रदेश के जरिए जाना पड़ता है, यही कारण है कि उत्तराखंड से दिल्ली, जयपुर, लखनऊ और दूसरे राज्यों को जाने वाली बसों को बंद करना पड़ रहा है। इस कारण उत्तराखंड से दूसरे राज्य में जाने वाली और दूसरे राज्यों से उत्तराखंड में आने वाली बसों का परिवहन लगभग बंद हो गया है।
हालांकि उत्तराखंड में अधिकतर जिलों में कर्फ्यू लगाया गया है लेकिन यहां यातायात के लिए अभी रोडवेज की बसों को चलाया जा रहा है। निजी सार्वजनिक वाहन लगभग बंद हैं, ऐसे में बसों के जरिए उत्तराखंड से दूसरे राज्यों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अब काफी परेशानी खड़ी हो गई है। हालांकि यात्रियों की संख्या को देखते हुए दिल्ली जाने वाली एक दो बसों को हरियाणा के लंबे रूट से होते हुए चलाया जा रहा है, वहीं इस समय उत्तराखंड से दूसरे राज्यों में जाने वाले यात्रियों की संख्या काफी कम है, हालांकि दूसरे राज्यों से उत्तराखंड वापस आ रहे प्रवासी राज्य वासियों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में अगर आपको उत्तराखंड से दूसरे राज्यों की यात्रा करनी है या आप दूसरे राज्यों से उत्तराखंड बस के जरिये आना चाहते हैं तो अधिकतर बसें बंद हैं, इसके बावजूद भी आप अपनी यात्रा शुरू करने से पहले उत्तराखंड रोडवेज के हेल्पलाइन में फोन कर जानकारी अवश्य ले लें।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)