Skip to Content

विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर समीक्षा बैठक, केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं, कार्यक्रमों को आम जन तक पहुंचाने के निर्देश

विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर समीक्षा बैठक, केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं, कार्यक्रमों को आम जन तक पहुंचाने के निर्देश

Closed
by December 7, 2023 News

07 Dec. 2023. Tehri. ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘‘ के तहत अब तक जनपद टिहरी के 09 विकास खण्डों के 352 ग्राम पंचायत तक पहुंची मोदी सरकार की गांरटी वैन। जनपद के विकास खण्ड भिलंगना में 04 आई.ई.सी. वाहनों, विकासखण्ड जौनपुर, नरेन्द्रनगर, चम्बा, प्रतापनगर तथा देवप्रयाग में 03-03 तथा विकासखण्ड जाखणीधार, कीर्तिनगर एवं थौलधार में 02-02 आई.ई.सी. वाहनों के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘‘ के तहत आई.ई.सी. वाहनों के माध्यम से केन्द्र सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं यथा पीएम स्वनिधि, पीएम विश्वकर्मा, पीएम उज्जवला योजना, पीएम मुद्रा लोन, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना (शहरी/ग्रामीण), स्वच्छ भारत अभियान, अमृत योजना, पीएम भारतीय जन औषधि योजना, सौभाग्य योजना, डिजी पेमंेट इन्फ्रास्ट्रक्चर, डे एनआरएलएम, पीएम विश्वकर्मा, पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम पोषण अभियान, किसान क्रेडिट कार्ड, हर घर जल, स्वामित्व, जनधन योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम एवं नैनो फर्टिलाइजर आदि योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।

गुरुवार को विकास खण्ड देवप्रयाग के ग्राम पंचायत टोल, चाका पिछवाड़ा, जामटी, उनाना, रूमधार, विकासखणड नरेन्द्रनगर के ग्राम पंचायत तिमली, श्रीकोट, विकास खण्ड प्रतापनगर के ग्राम भरपूरिया गांव, गल्याखेत, खेतु सिलवाल गांव, विकासखणड कीर्तिनगर के ग्राम पंचायत सुपाणा, धारी कन्डोली, तल्यामण्डल विकासखणड जाखणीधार के ग्राम पंचायत पिपोला रगड़ा, कोटी खास, भौनियाड़ा, विकासखणड थौलधार की ग्राम पंचायत सेलूर, कोटी रौल्यालू की, भेंटी, जामणी, विकासखणड भिलंगना की ग्राम पंचायत विशन, कोट, पैडा, भेनल्डी चम्बा की ग्राम पंचायत सौड, कोट, कोटीगाड, विकासखणड जौनपुर के ग्राम पंचायत रिंगाल गढ व हटवाल गांव में आई.ई.सी. वाहनों एवं विभागीय स्टॉलों के माध्यम से जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मान पत्र वितरित, एनआरएलएम, महात्मा गांधी नरेगा एवं पीएमजीएसवाई-जी के लाभार्थियों द्वारा मेरी कहानी, मेरी जुबानी के तहत योजनाओं के लाभ एवं सुविधा की जानकारी दी गई। साथ ही मौजूद लोगों द्वारा विकसित भारत की शपथ ली गई।

इस मौके पर नोडल अधिकारी राकेश रावत, दीपक शाह, सुनील कलेठा, संदीप, संजीव कुमार, शांति सेमवाल, अनिल, विजय रमोला, ऋषिपाल लिंगवाल, राजेन्द्र सिंह, दिनेश असवाल, बिजेन्द्र सहित स्वास्थ्य, कृषि, पशुपालन, बाल विकास, उद्यान आदि अन्य विभागों के अधिकारी/ कर्मचारी मौजूद रहे।

Nainital. विकसित भारत संकल्प यात्रा के सम्बन्ध में गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डे की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में समीक्षा बैठक आयोजन किया गया।उन्होंने नोडल अधिकारियों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं, कार्यक्रमों को आम जन तक पहुंचाने के निर्देश दिए।

मुख्य विकास अधिकारी पाण्डे ने बताया कि संकल्प यात्रा का उद्देश्य केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के पात्र,लाभार्थियों का चिन्हीकरण, पंजीकरण और लाभान्वित करना है। इस दौरान उन्होंने वर्चुअल बैठक के माध्यम से संकल्प यात्रा की जानकारी और सभी सम्बंधित विभागों से लाभार्थियों का डाटा अपडेट करने के निर्देश दिए। कहा कि संकल्प यात्रा के जन जागरूक और प्रचार प्रसार कार्यक्रम के लिए जनपद में रथ वाहन और चौपाल का आयोजन किया जा रहा है।विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सभी विकासखंड में प्रचार प्रसार रथ शहर और ग्रामीण इलाकों में भ्रमण करेगा। जिसमें पोस्टर बैनर के माध्यम से लोगों को सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं कार्यक्रमों और उपलब्धियां की जानकारी और किसी योजना से वंचित लोगों को भी योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रा के दौरान किसी भी छेत्र में बेहतर कार्य करने वाले जन प्रतिनिधि को सम्मानित करना सुनिश्चित करें।बता दें कि विकसित भारत संकल्प यात्रा 27 नवम्बर से शुरू हो गई है जो 16 दिसम्बर तक आयोजित की जाएगी।संकल्प यात्रा के तहत सरकार की मुख्य 17 योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने सभी अधिकारियों को व्यवस्थित और तालमेल के साथ कार्यक्रम को सम्पन्न कराने की बात कही।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media