उत्तराखंड में फिर भर्ती परीक्षा पेपर लीक, हाल में ही हुई पटवारी परीक्षा से जुड़ा मामला, 4 लोग गिरफ्तार
12 Jan. 2023. Dehradun. उत्तराखंड में पुलिस प्रशासन व उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के तमाम सख्ती के बाद भी नकल माफियाओं पर रोक नहीं लग पा रही है। यूकेएसएसएससी में पेपर लीक के बाद यूकेपीएससी को सौंपी गई, हाल ही में हुई पटवारी,लेखपाल की परीक्षा के लीक होने के मामले में एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने इस संबंध में प्रेस वार्ता कर बताया कि आरोपियों में संजीव चतुर्वेदी अनुभाग अधिकारी अति गोपन अनुभाग राज्य लोक सेवा आयोग, राजपाल, निवासी ग्राम कुल चंद्रपुर उर्फ थाना गागलहेड़ी जनपद सहारनपुर हाल में पथरी हरिद्वार में रहता है, संजीव कुमार, निवासी रकुल चंद्रपुर थाना गागलहेड़ी हाल निवासी ज्वालापुर जनपद हरिद्वार एवं राजकुमार ग्राम सैदपुर लक्सर जनपद हरिद्वार शामिल है। संजीव चतुर्वेदी के पास से करीब 22 लाख 50 हजार की नगदी बरामद की गई है। इन लोगों के द्वारा 8 जनवरी को आयोजित लेखपाल की परीक्षा के प्रश्न पत्र तैयार करने में आयोग के अति गोपन कार्यालय के अनुभाग 3 का उपयोग किया गया था। इस विभाग में नियुक्त अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी ने अपने कार्यालय से प्रश्न पत्र लीक किया और अपनी पत्नी के साथ मिलकर लीक प्रश्न पत्र अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराया।
एसटीएफ की विवेचना के दौरान अब तक लगभग 35 अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा से पूर्व प्रश्न पत्र प्राप्त होना प्रकाश में आया है जिसकी विवेचना जारी है। प्रश्न पत्र के लिए हासिल की गई धनराशि की भी जांच की जा रही है। ऐसे में अब इस भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया गया है, 12 फरवरी को फिर से भर्ती परीक्षा होगी।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)