Uttarakhand Politics : फर्जी कोरोना जांच रिपोर्ट पर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने, पढ़िये आरोप-प्रत्यारोप
हरिद्वार महाकुंभ के दौरान हुए फर्जी कोरोना आरटीपीसीआर टेस्ट का मामला उत्तराखंड में तूल पकड़ता जा रहा है। उत्तराखंड कांग्रेस ने इस मामले को लेकर सरकार को 24 जून तक का वक्त दिया है, कांग्रेस की ओर से इस फर्जीवाड़े की न्यायिक जांच की मांग की गई है। उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि 24 तारीख तक अगर सरकार उनकी मांग नहीं मानती है तो 25 जून से हरिद्वार से एक बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कोरोना काल में हुई मौतों के लिए मुख्यमंत्री पर 302 के तहत मुकदमा दर्ज करने की भी मांग की है। वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने कांग्रेस पर इस मामले को लेकर बड़ा पलटवार किया है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कोरोना काल में फर्ज़ी आरटीपीसीआर रिपोर्ट को लेकर विपक्ष पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि ऐसे नेताओंं पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया जाना चाहिए जिन्होंने देश में बनी वैक्सीन नहीं लगायी। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में जिस कम्पनी के द्वारा रिपोर्ट में धांधली की शिकायत मिली उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है और उसका भुगतान भी रोक दिया गया है। जान्च की जा रही है और आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान और दिल्ली जैसे राज्यों में अधिक डेथ रेट रहा तो किस पर मुकदमा दर्ज करने की बात की गई।
उन्होंने कहा कि दुनिया कोरोना से त्रस्त है और भारत और उसके राज्य भी इससे अछुते नहीं रहे। ऐसे समय में लोगो के साथ खड़ा होकर उनकी मदद करने का समय है,लेकिन कांग्रेस आपदा को अवसर मान रही है और किसी न किसी तरह राहत कार्यों में अड़ंगा लगा रही है। कांग्रेस वैक्सिन पर भी राजनीति कर रही है और इसमें भी उसकी हताशा छिपी है। केंद्र के सहयोग और दिन रात कोरोना की खिलाफ जुटे भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत से कोरोना की जंग हम जरूर जीतेंगे। कांग्रेस को ऐसे वक़्त में राजनीति के बजाय सेवा कार्यो पर अपनी ताकत लगानी चाहिए और लोगों के बीच कोरोना से लड़ने के लिए जागरूकता अभियान चलाना चाहिए।
Report : Surendra Kumar Gupta, Sr Editor, Mirror Uttarakhand
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)