बीजेपी अध्यक्ष बंशीधर भगत की इंदिरा ह्रदयेश पर अभद्र टिप्पणी, आक्रोश में आए कांग्रेसी
उत्तराखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत का एक विवादित बयान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। भगत ने यह बयान भीमताल की एक सभा में दिया, दरअसल बंशीधर भगत अपनी पूरी राज्य की यात्रा के दौरान मंगलवार को नैनीताल जिले के भीमताल में मौजूद थे।
बंशीधर भगत ने यहां कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश पर हमला किया, दरअसल बंशीधर भगत इंद्रा हिरदेश के उस बयान का जवाब दे रहे थे जिसमें इंदिरा हृदयेश ने कहा था कि बीजेपी के कई नेता कांग्रेस के संपर्क में हैं। इसके जवाब में बंशीधर भगत ने कहा कि ‘अरे बुढ़िया तेरे से कौन संपर्क करेगा’…डूबते जहाज से कौन संपर्क करेगा। भगत का यह बयान तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में भीमताल के मंच पर बैठे लोग और वहां मौजूद लोग ठहाके लगाते हुए नजर आए। बंशीधर भगत के इस बयान के वायरल होने के बाद हल्द्वानी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश देखा गया। कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष इंद्रा ह्रदयेश ने भी बंशीधर भगत के इस बयान पर प्रतिक्रिया दी है। इंदिरा हरदेश ने कहा कि उन्हें बंशीधर भगत के बयान से काफी दुख पहुंचा है, उन्होंने कहा कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को भगत के इस बयान का संज्ञान लेना चाहिए और उन्हें इसके लिए माफी मांगने के लिए कहना चाहिए। इस बीच हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बंशीधर भगत का पुतला फूंका। कार्यकर्ता बंशीधर भगत से अपने बयान के लिए माफी मांगने की मांग कर रहे थे, कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत को महिलाओं की इज्जत करनी नहीं आती। भगत का यह बयान तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत आजकल पूरे राज्य के दौरे पर हैं, इसी क्रम में बंशीधर भगत मंगलवार को भीमताल में मौजूद थे। भीमताल में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने एक सभा को भी संबोधित किया। इसी सभा के संबोधन के दौरान बंशीधर भगत ने यह बयान दिया है, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर बंशीधर भगत ने अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगी तो भगत के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)